कार प्रेमियों के लिए जन्नत बना जयपुर विंटेज कार शो में दिखीं रोल्स रॉयस फैंटम 1929 बुगाटी जैसी ऐतिहासिक कारें
कार प्रेमियों के लिए जन्नत बना जयपुर विंटेज कार शो में दिखीं रोल्स रॉयस फैंटम 1929 बुगाटी जैसी ऐतिहासिक कारें
Jaipur News: जयपुर में एक बार फिर क्लासिक और मॉडर्न विंटेज कारों की भव्य प्रदर्शनी सजाई गई है, जिसने कार प्रेमियों का दिल जीत लिया है. इस खास आयोजन में रोल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कारों से लेकर 1929 की ऐतिहासिक बुगाटी भी जयपुर पहुंची हैं. इन दुर्लभ और शाही कारों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रदर्शनी में मौजूद हर कार अपनी अलग कहानी और विरासत को बयां कर रही है. शाही शहर जयपुर में आयोजित यह विंटेज कार शो न केवल ऑटोमोबाइल प्रेमियों बल्कि आम दर्शकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.