तारिक की वापसी और अवामी लीग पर बैन MEA ने यूनुस को समझाया चुनाव का मतलब

MEA on Bangladesh Election: विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि बांग्‍लादेश में समावेशी चुनाव का अर्थ सभी दलों की भागीदारी है. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अवामी लीग को बाहर रखने पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत वहां शांति और पारदर्शी प्रक्रिया चाहता है. 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी को भी भारत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के नजरिए से देख रहा है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह बांग्लादेशी जनता के साथ दोस्ताना संबंधों का पक्षधर है.

तारिक की वापसी और अवामी लीग पर बैन MEA ने यूनुस को समझाया चुनाव का मतलब