एयरपोर्ट पासपोर्ट की तरह यह दस्‍तावेज करता है काम नहीं पड़ती वीजा की भी जरूरत

क्‍या पासपोर्ट की तरह कोई दूसरा दस्‍तावेज भी होता है, जिसकी मदद से विदेश यात्रा की जा सकती है. साथ ही, इस दस्‍तावेज पर विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. कौन सा है या दस्‍तावेज, जानने के लिए पढ़ें आगे...

एयरपोर्ट पासपोर्ट की तरह यह दस्‍तावेज करता है काम नहीं पड़ती वीजा की भी जरूरत
Airport News: विदेश जाने के लिए हम सभी को पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक ऐसा भी दस्‍तावेज है, जो एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की तरफ काम करता है और जिस व्‍यक्ति के पास यह दस्‍तावेज होता है, उसे वीजा की भी आवश्‍यकता नहीं होती है. यदि आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस दस्‍तावेज के बारे में. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की तरह इस्‍तेमाल होने वाले इस दस्‍तावेज का नाम है सीमैन बुक. सीमैन बुक का इस्‍तेमाल विदेश जाने के लिए सीपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है. यहां आपको बता दें कि सीमैन बुक का इस्‍तेमाल हर कोई नहीं कर सकता है. सीमैन बुक खासतौर पर मर्चेंट नेवी और क्रूज लाइन में कार्यरत कर्मचारियों को जारी किया जाता है. इनके अलावा, सीमैन बुक मछली पकड़ने वाले जहाजों में कार्यरत मछुवारों को भी जारी किया जाता है. जिस तरह से आप विदेश जो के लिए पासपोर्ट का इस्‍तेमाल करते हैं, उसी तरह मर्चेंन नेवी और क्रूजलाइन में कार्यरत कर्मी सीमैन बुक का इस्‍तेमाल करते हैं. सीमैन बुक एक तरह का ऐसा दस्‍तावेज है, जिसे शिप में काम करने वाले कर्मचारियों का पहचान पत्र कहा जाता है. सीमैन बुक में भी पासपोर्ट की तरह शिपिंग कंपनी के कर्मचारियों का नाम, जन्‍मतिथ‍ि, राष्‍ट्रीयता सहित अन्‍य विविरण मौजूद होता है. इसके अलावा, सीमैन बुक में कर्मचारी के शैक्षणिक योग्‍यता का भी जिक्र होता है. साथ ही, सीमैन बुक में कर्मी का पद, तैनाती वाले जहाज का नाम, यात्रा की अवधि का भी उल्‍लेख किया जाता है. अंतरराष्‍ट्रीय जल क्षेत्र में किसी भी वैसेल या शिप में तैनात कर्मी की पहचान इसी सीमैन बुक के जरिए की जाती है. इसी सीमैन शिप के जरिए विदेशी पोर्ट पर इमिग्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी की जाती है. यह भी पढ़ें: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें… एयरपोर्ट के अफसर पर न ही जेद्दा से आई यह युवती के गिड़गिड़ाने का असर हो रहा था और न ही उसके आंसुओं को देखकर दिल पसीज रहा था. यह वहीं करता रहा, जो उसने तय कर रखा था. आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि… क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. क्‍या एयरपोर्ट पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं सीमैन बुक एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, पर्यटन, व्‍यापार, मेडिकल सहित अन्‍य उद्देश्‍य से हवाई यात्रा करने वाले सभी मुसाफिरों को एयरपोर्ट पर वैध पासपोर्ट और वीजा की ही जरूरत होती है. लेकिन, यदि मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन या वैसेल में तैनात कोई व्‍यक्ति अपनी ड्यूटी ज्‍वाइन करने के लिए सीमैन बुक के साथ एयरपोर्ट पहुंचता है तो सीमैन बुक को पासपोर्ट की तरह ही मान्‍यता दी जाती है. हालांकि, एयरपोर्ट पर ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान पैसेंजर को सीमैन बुक के साथ-साथ कॉन्टिन्यूस डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट कम सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्‍यूमेंट (सीडीसी) भी दिखाना होता है. यह भी पढ़ें: दुबई से ‘खाली हाथ’ पहुंचा एयरपोर्ट, तो ठनक गया अफसर का माथा, पूछताछ में खुला एक ऐसा राज, खिसक गया सबका दिमाग… दुबई से आए एक विदेशी यात्री के एक जवाब ने कस्‍टम ऑफिसर के माथे पर बल ला दिया. आनन फानन अहमदाबाद जा रही फ्लाइट को रोककर तलाशी ली गई और फिर… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. क्‍या सीमैन बुक धारक को नहीं होती वीजा की जरूरत? एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सीमैन बुक और सीडीसी का इस्‍तेमाल क्रू ट्रांजिट वीजा के तौर भी किया जाता है. यदि मर्चेंट नेवी, वैसेल या क्रूज में कार्यरत कर्मी यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों से गुजरते हैं तो सीमैन बुक का इस्‍तेमाल ट्रांजिट वीजा के तौर पर किया जा सकता है. वहीं, अपने पोर्ट पर ड्यूटी ज्‍वाइन करने जा रहे कर्मी भी सीमैन बुक और सीडीसी का इस्‍तेमाल वीजा की तरह करते हैं. यदि यात्रा निजी है और अधिकारिक उद्देश्‍य से नहीं है तो यात्री को पासपोर्ट और संबंधित देश का वीजा चाहिए होगा. Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airportFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed