अब छत पर भी लहलहाएगा अमरूद एल-49 किस्म से गार्डनिंग और खेती दोनों में फायदा एक्सपर्ट से समझें

घर की बगिया से लेकर व्यावसायिक खेती तक अमरूद की उन्नत किस्म एल-49 (लखनऊ-49) तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा विकसित यह किस्म हर मौसम के लिए उपयुक्त मानी जाती है. विश्वविद्यालय के कर्मचारी तेजराम चंद्राकर के अनुसार, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे जमीन, गमले और 200 लीटर के ड्रम में भी आसानी से उगाया जा सकता है. शहरी लोग इसे छत या आंगन में लगा सकते हैं. काली मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट और गोबर खाद मिलाकर जैविक तरीके से इसकी खेती की जाती है, जिससे बिना रासायनिक खाद के सुरक्षित और स्वादिष्ट फल मिलते हैं.

अब छत पर भी लहलहाएगा अमरूद एल-49 किस्म से गार्डनिंग और खेती दोनों में फायदा एक्सपर्ट से समझें