अमृत रत्न सम्मान: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी बोलीं- मैंने राहुल गांधी को हराया सोनिया गांधी को इस बात की चिढ़
अमृत रत्न सम्मान: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी बोलीं- मैंने राहुल गांधी को हराया सोनिया गांधी को इस बात की चिढ़
Amrit Ratna Samman: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने न्यूज18 इंडिया के अमृत रत्न सम्मान समारोह में कहा कि, कांग्रेस ने राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुँची महिला का तिरस्कार किया. सोनिया गांधी के बेटे को जनता ने नकारा, बार बार मौका देने के बाद नकारा, लोकतांत्रिक ढांचे में उनके बेटे ने कर्तव्य का निर्वाहन नहीं किया उन्हें हराया ये गलती मेरी नहीं है. मेरे लिए सोनिया गांधी का कृत्य आश्चर्यजनक था.
हाइलाइट्सकांग्रेस ने राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुँची महिला का तिरस्कार किया संसद में मेरे लिए सोनिया गांधी का कृत्य आश्चर्यजनक था- स्मृति इरानी राहुल गांधी को जनता ने नकारा, बार बार मौका देने के बाद नकारा
नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि, कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुँची महिला का तिरस्कार किया. रामनाथ कोविंद जी जब राष्ट्रपति बने थे तो साल भर सोनिया जी उनसे मिलने नहीं गईं, राष्ट्रपति भवन ने 21 बार उन्हें न्यौते भेजे.
स्मृति इरानी ने कहा कि, मैंने सुना था कि सोनिया जी मर्यादा भंग नहीं करतीं हैं. लेकिन संसद में सोनिया गांधी मेरी कुर्सी की तरफ आई और कहा कि मेरा नाम मत लो. मैंने कहा अगर आप कुछ पूछना चाहती हैं तो मुझसे पूछिए मैंने आपका नाम लिया. मेरे लिए सोनिया गांधी का कृत्य आश्चर्यजनक था. मैं असभ्यता बर्दाश्त नहीं करूंगी. सदन में कैमरे लगे हुए हैं….अगर सोनिया जी को घेरा गया होता तो क्या कैमरे में दर्ज नहीं होता.
वहीं स्मृति इरानी ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने सफाई दी तब तक नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने राष्ट्रपति से माफी नहीं मांगी थी. सोनिया गांधी के बेटे को जनता ने नकारा, बार बार मौका देने के बाद नकारा, लोकतांत्रिक ढांचे में उनके बेटे ने कर्तव्य का निर्वाहन नहीं किया उन्हें हराया ये गलती मेरी नहीं है, लोकतंत्र ने जनता ने प्रतिनिधि के तौर पर मुझे चुना, कहीं ना कहीं उन्हें आक्रोश इस बात का है कि साधारण महिला ने ये कैसा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Union Minister Smriti IraniFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 19:58 IST