मेहुल चोकसी का बेटा भी दस नंबरी! ED का पहली बार दावा रोहन चोकसी का अब क्‍या होगा

Mehul Choksi News: मेहुल चोकसी इस समय बेल्जियम में हिरासत में है. वह 2017 में भारत छोड़कर अमेरिका, फिर एंटीगुआ और बारमूडा होते हुए बेल्जियम पहुंचा था. पिछले साल 11 अप्रैल को उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की प्रत्यर्पण मांग पर बेल्जियम के एंटवर्प शहर में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह वहीं की जेल में बंद है. भारत सरकार उसकी वापसी के लिए कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है.

मेहुल चोकसी का बेटा भी दस नंबरी! ED का पहली बार दावा रोहन चोकसी का अब क्‍या होगा