राजस्थान सरकार का बाबू ही बन गया महा ठग लगा डाला महकमे को करोड़ों का चूना

Churu News : राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग का एक बाबू इतना बड़ा ठग निकला कि उसने अपने ही महकमे को साढ़े आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. उसने विभाग से यह साइबर ठगी शराब के तीन ठेकेदारों के साथ मिलकर की. जानें क्या है मामला.

राजस्थान सरकार का बाबू ही बन गया महा ठग लगा डाला महकमे को करोड़ों का चूना
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी बाबू ही बड़ा ठग बन गया. आबकारी विभाग के इस बाबू ने शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर राजस्थान सरकार को साढ़े आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगा डाली. मामले का खुलासा हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया. इस शातिर बाबू ने आबकारी सॉफ्टवेयर के एडजस्टमेंट हैड में छेड़छाड़ कर यह फ्रॉड किया है. इस संबंध में केस दर्ज होने के बाद इस बाबू और तीन ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार चूरू जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में हाल ही में साढ़े आठ करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया था. इस केस की जांच करते हुए सायबर थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के एक एलडीसी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन आरोपी शराब ठेकेदार हैं. दरअसल जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से लाइसेंसियों के खाते में करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रेल से जुलाई तक 4 माह में साढ़े चार करोड़ का फ्रॉड किया गया. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 4 करोड़ का फ्रॉड हुआ. करीब 4 करोड़ आईपी ऐड्रेस खंगाले गए साइबर थानाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर 2024 को आबकारी निरीक्षक विद्याधर ने साहवा थाने में इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करवाया था. मामला ऑनलाइन फ्रॉड का होने की वजह से इसकी जांच चूरू के साइबर थाना को दी गई थी. साइबर थाना पुलिस ने आबकारी कार्यालय से रिकॉर्ड लिया और डिजिटल एविडेंस कलेक्ट किए. करीब 4 करोड़ आईपी ऐड्रेस खंगाले गए. इसके बाद आबकारी विभाग के एलडीसी राजगढ़ के गांव खेमाना निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ ही सिद्धमुख के बिरमी निवासी राजकुमार, हमीरवास के विकास यादव और रतनगढ़ के नोसरिया के नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. 2016 से जिले के राजगढ़ सर्किल में कार्यरत है आरोपी बाबू अजय कुमार साल 2016 से जिले के राजगढ़ सर्किल में कार्यरत है. उसने अन्य तीनों आरोपियों के साथ मिलकर आबकारी सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ और जिले की शराब की 29 दुकानों के जरिए यह फ्रॉड किया. कुल फ्रॉड 8 करोड़ 52 लाख रुपये का किया गया था. इस फ्रॉड में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. बहरहाल साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले गई है. वहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. Tags: Big crime, Big news, Cyber FraudFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed