हिजाब हटाने पर अब बड़े मौलाना भड़के नीतीश कुमार से बिना शर्त माफी की मांग
पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब पहनी महिला डॉक्टर का नक़ाब हटाने की घटना के एक सप्ताह से अधिक हो गए, लेकिन इस मामले को लेकर तीखी बहस अभी भी जारी है. मामले ने तब और गर्म हो गया जब जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इसे संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री से बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग कर दी.