‘मैं भटक सकता हूं लेकिन आप साथ होंगी’ तेजप्रताप का इमोशनल पोस्ट किनके लिए
Tej Pratap Yadav News: परिवार और राजनीति से अलग-थलग चल रहे तेजप्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन चंदा यादव के जन्मदिन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस संदेश में उन्होंने बहन को अपने जीवन की ‘एंकर’ बताते हुए भरोसे, साथ और संघर्ष की कहानी सार्वजनिक रूप से रखी है.