अमीर बाप की बेटी से प्यार पटरी पर मिली लाश और फिर कर ली दूसरी शादी

Priyanka Todi Rizwanur Rahman Love story: साल 2007 में कोलकाता की सड़कों पर एक ऐसी प्रेम कहानी शुरू हुई जिसका अंत रेलवे ट्रैक पर हुआ. ग्राफिक डिजाइनर रिजवानुर रहमान और उद्योगपति अशोक टोडी की बेटी प्रियंका का प्यार समाज और रसूख की दीवारों से टकराकर बिखर गया. 18 साल बीत जाने के बाद भी यह सवाल कायम है कि रिजवानुर ने आत्महत्या की थी या उसका कत्ल हुआ था? पुलिसिया दबाव, रसूखदारों की साजिश और सीबीआई की जांच के बीच उलझी इस दास्तां को आज भी न्याय का इंतजार है. जानिए इस मर्डर मिस्ट्री के वो अनसुने मोड़ जिन्होंने पूरे देश को हिला दिया था.

अमीर बाप की बेटी से प्यार पटरी पर मिली लाश और फिर कर ली दूसरी शादी