पहले 100 मीटर दूरी थी अब 6 KM गांव को एक पंचायत से दूसरी में डालने का विरोध

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले पुर्नसीमांकन किया जा रहा है और नई पंचायतें भी बनेंगी. हालांकि, ऊना के बंगाणा के एक गांव के लोगों ने उनके गांव को दूसरी पंचायत में शामिल करने का विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें दूर जाकर अपने काम करवाने होंगे. ऐसे में उनके गांव को पहले वाली पंचायत में ही शामिल किया जाए.

पहले 100 मीटर दूरी थी अब 6 KM गांव को एक पंचायत से दूसरी में डालने का विरोध