विकलांगों का फंड डकार गई खुर्शीद की वाइफ जज के सामने ईडी ने बताई सच्चाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. लखनऊ की PMLA अदालत ने 45.92 लाख की संपत्ति जब्ती की मांग पर संज्ञान लिया है. आरोप है कि डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट ने विकलांगों के लिए मिले 71.50 लाख के सरकारी फंड का दुरुपयोग किया. जांच में फंड को व्यक्तिगत हितों के लिए डायवर्ट करना पाया गया है.