आठ प्रकार की संपत्ति
संपत्ति के कई रूप होते हैं. घर-मकान से लेकर रुपया-पैसा तक, संपत्ति के ही वविध रूप हैं. ये मुख्य तौर पर 8 तरह की होती हैं. पूरी दुनिया इसके पीछे पड़ी रहती है, लेकिन संपत्ति के बंटवारे में काफी असमानता है. यूरोप से लेकर अफ्रीका तक में इसको लेकर अंतर पाया जाता है.
