पंजाब में AAP की सरकार ने विज्ञापन पर किया मोटा खर्च उठ रहे सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने चुनाव से पहले वादा किया था कि सभी अतिरिक्त खर्चे कम किए जाएंगे. वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि विज्ञापनों पर इतना ज्यादा खर्च करने की क्या जरूरत पड़ी और वह भी शुरुआती दिनों में, महज एक महीने के अंदर. वंडिंग ने मुख्‍यमंत्री से पूछा कि आपके द्वारा राज्य में हर महिला को 1000 रुपये प्रति महीना देने संबंधी किए गए वायदे का क्या हुआ.

पंजाब में AAP की सरकार ने विज्ञापन पर किया मोटा खर्च उठ रहे सवाल
चंडीगढ़. पंजाब में हाल ही में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक महीने के अंदर विज्ञापन पर काफी मोटा खर्च किया है जिसकी वजह से राज्‍य की सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है. हाल ही में एक आरटीआई के माध्‍यम से हुए खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा अपने पहले महीने में ही 24 करोड रुपए का मोटा खर्च विज्ञापनों पर किए जाने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. वड़िंग ने सरकार के विज्ञापनों संबंधित भारी बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पब्लिसिटी की ऑक्सीजन पर जीवित है, जिस पर वह रोजाना करीब एक करोड रुपए खर्च करती है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपनी जिंदगी कायम रखने के लिए किसी भी काम का क्रेडिट नहीं है. जिसके चलते वह सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का लेबल बनाए रखने हेतु करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जो निश्चित तौर पर अच्छी सेहत की निशानी नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने चुनाव से पहले वादा किया था कि सभी अतिरिक्त खर्चे कम किए जाएंगे. वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि विज्ञापनों पर इतना ज्यादा खर्च करने की क्या जरूरत पड़ी और वह भी शुरुआती दिनों में, महज एक महीने के अंदर. वंडिंग ने मुख्‍यमंत्री से पूछा कि आपके द्वारा राज्य में हर महिला को 1000 रुपये प्रति महीना देने संबंधी किए गए वायदे का क्या हुआ. बता दें कि केवल अप्रैल के महीने में ही मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पब्लिसिटी और विज्ञापनों पर 24 करोड़ 40 लाख 37 हजार रुपये खर्च किए हैं. जिसका अब चारों ओर विरोध हो रहा है. साथ ही लोग आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार बनने से पहले जनता से किए गए वादों को लेकर सवाल कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Bhagwant Mann, Punjab GovernmentFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 20:22 IST