आरएसएस मानहानि मामला: राहुल गांधी को कोर्ट ने शनिवार को पेश होने से दी छूट मां की सेहत का दिया था हवाला

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आरएसएस से जुड़े मानहानि मामले में ठाणे की एक कोर्ट ने शनिवार को पेश होने से छूट दे दी है. इस मामले की सुनवाई अब 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं इस मामले में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते ने राहुल गांधी की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने भिवंडी कोर्ट से स्थाई रूप से पेश होने की छूट मांगी थी.

आरएसएस मानहानि मामला: राहुल गांधी को कोर्ट ने शनिवार को पेश होने से दी छूट मां की सेहत का दिया था हवाला
ठाणे: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े मानहानि (RSS Defamation Case) मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ठाणे की एक कोर्ट ने शनिवार को पेश होने से छूट दे दी है. इस मामले की सुनवाई अब 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं इस मामले में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते ने राहुल गांधी की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने भिवंडी कोर्ट से स्थाई रूप से पेश होने की छूट मांगी थी. राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने बताया कि, भिवंडी कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए पेश होने से छूट दे दी है. याचिका में राहुल गांधी ने कहा कि, उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए उन्हें शनिवार को अदालत में पेश होने से छूट दी जाए. वहीं राजेश कुंते के वकील प्रबोध जयवंत ने राहुल गांधी की उस याचिका का विरोध किया जिसमें उन्होंने इस मामले में स्थाई रूप से कोर्ट में पेश होने के लिए छूट देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि, इस छूट के लिए राहुल गांधी ने कोई ठोस आधार नहीं दिए हैं. इसलिए उन्हें यह राहत नहीं दी जा सकती है. ‘लोकतंत्र को लठतंत्र से हांकने की हो रही कोशिश’, राहुल गांधी के मसले पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी इससे पहले राहुल गांधी ने अदालत को दिए एक आवेदन में कहा था कि, सांसद होने के नाते उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र (वायनाड, केरल) का दौरा करना पड़ता है. साथ ही पार्टी के कार्यों में शामिल होना पड़ता है और इसके लिए बहुत यात्राएं करनी पड़ती हैं. इसलिए उन्हें अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी जाए. साल 2014 में राजेश कुंटे ने ठाणे के भिवंडी बस्ती में राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ था. कुंटे ने दावा किया था कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Rahul gandhi, RSSFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 20:20 IST