भारत ने अमेरिका को दिया 45 लाख करोड़ का झटका! वह भी सिर्फ सालभर में अपने ही जाल में फंस गए ट्रंप
India-America Relation : भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अमेरिका लगातार धमकी और दबाव से भारत को झुकाना चाहता है, लेकिन भारत अपनी रणनीति के बलबूते उसे करारा जवाब देने में लगा हुआ है.