तेलंगाना में पानी-पुरी खाने से बीमार हो रहे हैं लोग बारिश के मौसम में टाइडफाइड के केस अचानक बढ़े
तेलंगाना में पानी-पुरी खाने से बीमार हो रहे हैं लोग बारिश के मौसम में टाइडफाइड के केस अचानक बढ़े
Telangana: तेलंगाना में बारिश के बाद अचानक से टाइडफाइड के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि, लोग सड़क के किनारे बिकने वाली पानी-पुरी खाने से बीमार हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बारिश के मौसम में सड़क के किनारे मिलने वाली पानी-पुरी नहीं खाने से बचने को कहा है.
हाइलाइट्सदुकानों पर साफ-सफाई के अभाव में लोग बीमारी के शिकारराज्य में जुलाई में टाइडफाइड के 2752 केस सामने आए
हैदराबाद: देशभर में बारिश के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का कहर दिखने लगा है. तेलंगाना में अचानक से टाइडफाइड के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि, राज्य में टाइडफाइड के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग सड़क के किनारे बिकने वाली पानी-पुरी खाने से बीमार हो रहे हैं. दरअसल वेंडर स्टॉल पर साफ-सफाई के अभाव में लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
सियासत.कॉम के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बारिश के मौसम में सड़क के किनारे मिलने वाली पानी-पुरी नहीं खाने से बचने को कहा है. सिर्फ जुलाई के महीने में टाइडफाइड के 2752 केस सामने आए हैं. दरअसल बारिश में संक्रमित जल के कारण कई तरह की
मौसमी बीमारियां होती हैं.
वहीं उन्होंने पानी-पुरी बेचने वाले वेंडर्स से पानी का इस्तेमाल उबाल के बाद करने को कहा है. इसके अलावा सभी दुकानदार साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि आसपास मक्खी व मच्छर न पनपें.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 10 रुपए की पानी पुरी खाने के चक्कर में लोगों को अस्पताल में 10 हजार रुपए का बिल चुकाना पड़ रहा है. उन्होंने निजी अस्पतालों से कहा कि वे बेकार की लैब टेस्ट की सलाह देकर मरीजों को न भगाएं. लोग मानसून से संबंधित बीमारियों जैसे टाइफाइड, हैजा और मलेरिया से बीमार हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Disease, TelanganaFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 20:12 IST