Meteor हो या AMRAAM: भारत की इस मिसाइल के आगे भरेंगी पानी! राफेल से लेकर तेजस और Su-30 MKI में लगेगी Astra Mk2
Astra MK-2 vs Meteor or AMRAAM: भारत ने विदेशी ताकतवर मिसाइलों को टक्कर देने के लिए स्वदेशी महाबली बना लिया है. अस्त्र मार्क 2 मिसाइल अमेरिका की एएमराम और यूरोप भी मेटिअर को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. ये मिसाइल भारत की फाइटर जेट में आसानी से फिट हो जाएगी और इसकी ताकत भी उन दोनों मिसाइलों से कम नहीं है.