फर्जी जांच असली लूट…बेंगलुरु में स्पेशल 26 स्टाइल! 711 करोड़ गायब… आखिर कौन थे ये फर्जी अफसर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फिल्म "स्पेशल 26" की तर्ज पर एक सनसनीखेज लूट की घटना हुई है. कुछ बदमाशों ने फर्जी आरबीआई अधिकारी बनकर एक एटीएम कैश वैन को रोक लिया और कागजी जांच के बहाने ₹7,11,00,000 लूट लिए. इस घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है..पुलिस को शक है कि लुटेरों का गैंग तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश भागा होगा.

फर्जी जांच असली लूट…बेंगलुरु में स्पेशल 26 स्टाइल! 711 करोड़ गायब… आखिर कौन थे ये फर्जी अफसर