बंगाल की खाड़ी से हफ्ते में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई 28 घुसपैठिये दबोचे

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में अवैध रूप से मछली पकड़ रही एक बांग्लादेशी फिशिंग बोट को पकड़ा है. यह कार्रवाई नामखाना के पास हुई. नाव पर सवार सभी 28 क्रू सदस्यों के पास भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने की वैध अनुमति नहीं थी. नाव और 28 बांग्लादेशियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

बंगाल की खाड़ी से हफ्ते में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई 28 घुसपैठिये दबोचे