Cyrus Mistry Car Crash: हादसे में घायल डेरियस पंडोले अस्पताल से डिस्चार्ज पत्नी का चल रहा इलाज
Cyrus Mistry Car Crash: हादसे में घायल डेरियस पंडोले अस्पताल से डिस्चार्ज पत्नी का चल रहा इलाज
महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर में हुए सड़क हादसे में घायल डेरियस पंडोले को अस्पताल से डिस्चार्ज (Cyrus Mistry Car Crash) कर दिया गया है. वहीं उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता का फिलहाल इलाज किया जा रहा है.
मुंबई. टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की पिछले महीने हुई कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे सहयात्री डेरियस पंडोले को शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के समय कार चला रही डेरियस की पत्नी डॉ. अनाहिता पंडोले ठीक हो रही हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.
दोनों को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. डेरियस पंडोले की कोहनी की सर्जरी हुई और एक ‘मैक्सो फेशियल’ सर्जरी भी की गई. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि वह अपनी चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी पीड़ित थे.
पंडोले दंपती कार हादसे में हुआ था गंभीर रूप से घायल
अस्पताल के सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा कि चोटें बहुत जटिल थीं, इसलिए कई विभागों के चिकित्सकों की सबसे अच्छी टीम पंडोले दंपती के इलाज में जुटी है. उन्होंने कहा, ‘उनके सर्वोत्तम इलाज के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों से सलाह मांगी गई थी और इससे हमें परिणाम प्राप्त करने में मदद मिली है.’
ये भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री की कार को आउटर लेन में ट्रक ने किया ओवरटेक? पुलिस करेगी जांच
मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की चार सितंबर को उस वक्त मौत हो गई थी, जब उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी. कार में सवार दो अन्य व्यक्ति -अनाहिता और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cyrus, TataFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 20:16 IST