कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर: जहां आस्था संग दिखते हैं स्वर्ग जैसे नजारे
Dharohar : हैदराबाद से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का स्वर्ग है. पहाड़ी की चोटी से दिखने वाला सूर्योदय का दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. यही वजह है कि यह जगह भक्तों के साथ-साथ फोटोशूट प्रेमियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हो गई है.