Gaya: महाबोधि मंदिर के शिखर पर लगे 290 किलो सोने की चमक आएगी वापस सफाई का काम शुरू

वर्ष 2013 में थाइलैंड के श्रद्धालुओं के द्वारा महाबोधि मंदिर के शिखर पर 290 किलो सोने के प्लेट को गुंबद पर लपेटा गया था जिसके बाद महाबोधि मंदिर की चमक और बढ़ गई थी. लेकिन पिछले पांच साल से धूल पड़ने के कारण सोने की चमक फीकी पड़ गई है. अब महाबोधि मंदिर कमेटी के द्वारा इसकी साफ-सफाई को लेकर थाइलैंड से पांच सदस्यीय टीम को यहां बुलाया गया है

Gaya: महाबोधि मंदिर के शिखर पर लगे 290 किलो सोने की चमक आएगी वापस सफाई का काम शुरू
कुंदन कुमार गया. बौद्ध आस्था के केंद्र बिहार के बोधगया में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. महाबोधि मंदिर बोधगया का आकर्षण का बड़ा केंद्र है. वर्ष 2013 में थाइलैंड के श्रद्धालुओं के द्वारा महाबोधि मंदिर के शिखर पर 290 किलो सोने के प्लेट को गुंबद पर लपेटा गया था जिसके बाद महाबोधि मंदिर की चमक और बढ़ गई थी. लेकिन पिछले पांच साल से धूल पड़ने के कारण सोने की चमक फीकी पड़ गई है. अब महाबोधि मंदिर कमेटी के द्वारा इसकी साफ-सफाई को लेकर थाइलैंड से पांच सदस्यीय टीम को यहां बुलाया गया है. थाइलैंड से 5 सदस्यीय टीम गुंबद की कर रही सफाई मंदिर के शिखर पर जड़े 290 किलो सोने में चमक लाने के लिए पांच साल बाद काम शुरू हुआ है. इस काम के लिए थाइलैंड से 5 सदस्य टीम बोधगया पहुंच चुकी है. बता दें कि पिछली बार वर्ष 2017 में मंदिर के शिखर पर लगे सोने की चमक वापस लाई गई थी. इसके तीन साल बाद यानी 2020 में गुंबद पर साफ-सफाई होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण साफ-सफाई का काम अधूरा रह गया था. सफाई के बाद लौटेगी गुंबद की चमक 2017 में गुंबद की कराई गई साफ-सफाई को पांच साल गुजर गए हैं. इन पांच वर्षों में शिखर पर जड़े सोने की चमक फीकी पड़ गई है. सोने की गुंबद तथा पताके पर धूल बैठ गई थी. सोने के गुंबद की साफ-सफाई तथा पॉलिस करने को लेकर काम शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि गुंबज की साफ-सफाई के बाद एक बार फिर महाबोधि मंदिर के गुंबद की चमक लौट आएगी और अपनी चमक बिखरेगी. थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने गुंबद पर चढ़ाया था सोने की परत महाबोधि मंदिर के शिखर पर लगे 290 किलोग्राम सोने की साफ-सफाई प्रत्येक तीन साल पर होती है, लेकिन पिछली बार 2020 में कोरोना महामारी पीक पर था जिसके कारण थाइलैंड से आए 20 सदस्यों की टीम को वापस भेज दिया गया था. अब जबकि कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो गया है तो एक बार फिर महाबोधि मंदिर के शिखर की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. बताया जाता है वर्ष 2013 में थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर के शिखर पर 290 किलोग्राम सोने की प्लेट से गुंबद को लपेटा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News in hindi, Gaya news, ThailandFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 20:07 IST