Khambhat Assembly Election 2022: भाजपा का बड़ा गढ़ खंभात सीट प‍िछले 27 सालों से नहीं हारी एक चुनाव कांग्रेस-AAP ने भी झोंकी ताकत

Khambhat Assembly Election: खंभात विधानसभा सीट पर भाजपा 1990 से लेकर 2017 तक हुए 7 चुनावों में से एक भी नहीं हारी है. उसका यहां 27 साल से कब्‍जा बरकरार है. भाजपा ने अपने पुराने चेहरे और सीट‍िंग एमएलए महेशभाई कन्हैयालाल रावल पर ही भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने च‍िराग अरविंद पटेल और आम आदमी पार्टी ने अरुण गोहिल को मौका द‍िया है.

Khambhat Assembly Election 2022: भाजपा का बड़ा गढ़ खंभात सीट प‍िछले 27 सालों से नहीं हारी एक चुनाव कांग्रेस-AAP ने भी झोंकी ताकत
हाइलाइट्सइस सीट पर 1990 से लगातार 7 चुनाव जीत कर भाजपा ने कायम क‍िया वर्चस्‍वकांग्रेस पार्टी ने 1985 में जीता था यहां से आख‍िरी चुनाव आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर शोर से चुनावी मैदान में उतरी खंभात. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान कर द‍िया गया है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट आणंद ज‍िला (Anand District) और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खंभात विधानसभा सीट (Khambhat Assembly Seat) भी है जहां पर भारतीय जनता पार्टी प‍िछले 27 सालों से कांग्रेस (Congress) को मात देकर जीत दर्ज करती आ रही है. खंभात सीट (Khambhat Seat) पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. भाजपा 1990 से लेकर 2017 तक हुए 7 चुनावों में से एक भी नहीं हारी है. Asarwa Assembly Election 2022: भाजपा के गढ़ असरवा में लगेगी सेंध या फ‍िर ख‍िलेगा कमल? समझे स‍ियासी समीकरण इस सीट पर कब्‍जा पाने को सभी राजनीत‍िक दल आतुर हैं. भाजपा ने अपने पुराने चेहरे और सीट‍िंग एमएलए महेशभाई कन्हैयालाल रावल (Maheshbhai Kanhaiyalal Raval) पर ही भरोसा रखते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने च‍िराग अरविंद पटेल और आम आदमी पार्टी ने अरुण गोहिल को मौका द‍िया है. इस बार सीट पर क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. साल 2017 का चुनाव भाजपा के महेशकुमार कन्हैयालाल रावल (मयूर रावल) ने कांग्रेस के पटेल खूशमनभाई शांतिलाल को 2,318 वोटों से हरा कर जीता था. भाजपा के महेशकुमार को 71,459 मत पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के शांतिलाल को दूसरे स्थान पर रहते हुए 69,141 मत म‍िले थे. वहीं, साल 2012 के चुनाव में भाजपा के संजय कुमार रमनभाई पटेल को 74,761 मत पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के चुदासमा सैंडिपीस वजूभा को दूसरे स्थान पर 59,375 मत म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार 15,386 मतों के अंतराल से हुई थी. इससे पहले 1990 तक के सभी चुनाव भाजपा के पक्ष में ही रहे थे. गौर करने वाली बात यह है क‍ि स‍िर्फ साल 1985 में कांग्रेस पार्टी के चुदासमा विजसिंहजी लाधुभा ने भाजपा के पटेल दाह्याभाई फुलाभाई को 24,318 मतों से मात देकर आखि‍री चुनाव जीता था. बाकी सभी चुनावों में उसको मात ही हाथ लगी है. खंभात सीट पर 2.33 लाख से ज्‍यादा मतदाता खंभात विधानसभा सीट (Khambhat Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 233420 है. इनमें 120697 पुरूष और 112722 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्‍या कुल 1 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. आणंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्‍व खंभात विधानसभा सीट (Khambhat Assembly Seat) आणंद ज‍िला और आणंद लोकसभा सीट (Anand Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मितेश भाई पटेल सांसद चुने गए थे. भाजपा के पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 1,97,718 मतों के अंतराल से हराया था. 2019 के आम चुनाव में भाजपा के मितेश भाई पटेल को 6,33,097 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 4,35,379 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में आणंद लोकसभा सीट से भाजपा के दिलीप भाई पटेल सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के सोलंकी भरतभाई माधवसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:22 IST