Borsad Assembly Election 2022: कांग्रेस का बड़ा गढ़ बोरसद सीट प‍िछले 50 सालों से यहां BJP का नहीं खुला खाता

Borsad Assembly Election: बोरसद विधानसभा सीट पर कांग्रेस प‍िछले 50 सालों से लगातार चुनाव जीत रही है. 1967 से लेकर 2017 के सभी चुनावों में कांग्रेस ने ही जीत का परचम लहराया है. इस सीट भाजपा आज तक खाता नहीं खोल पाई है. साल 1962 के चुनाव में स‍िर्फ एक एसडब्‍लूए के प्रत्‍याशी मगनभाई वंजीजीभाई पटेल ने यहां से चुनाव जीता था. इसके बाद से यह कांग्रेस का गढ़ बनी हुई है.

Borsad Assembly Election 2022: कांग्रेस का बड़ा गढ़ बोरसद सीट प‍िछले 50 सालों से यहां BJP का नहीं खुला खाता
हाइलाइट्सइस सीट पर 1967 से लगातार चुनाव जीत रही कांग्रेस पार्टी भाजपा ने 1962 से नहीं जीता एक चुनाव भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर लगाया पूरा दमखम बोरसद. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में 1 और 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान कर द‍िया गया है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट आणंद ज‍िला (Anand District) और आणंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बोरसद विधानसभा सीट (Borsad Assembly Seat) भी है जहां पर कांग्रेस (Congress) 50 साल से जीत का परचम लहरा रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के राजेन्द्र परमार ने जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने वर्चस्‍व कायम रखने के ल‍िए एक बार फ‍िर से सीट‍िंग एमएलए राजेन्द्र परमार पर ही भरोसा जताया है. जबक‍ि भाजपा ने रमणभाई भीखाभाई सोलंकी (Ramanbhai Bhikhabhai Solanki) और आम आदमी पार्टी ने मनीष पटेल को मैदान में उतारा है. सीट पर इस बार क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. Bapunagar Assembly Election 2022: बापूनगर सीट पर कांग्रेस-BJP का दबदबा, बारी-बारी से जीती ये सीट, इस बार AAP भी मैदान में डटी गौर करने वाली बात यह है क‍ि 2012 और 2017 के चुनाव कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह धीरसिंह ने ही जीते थे. 2017 में कांग्रेस के परमार को 86,254 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के रमणभाइ भीखाभाइ सोलंकी को मात्र 74,786 मत ही म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का 11,468 वोटों का अंतराल रहा था. कांग्रेस इस सीट पर प‍िछले 50 साल से लगातार चुनाव जीत रही है. 1967 से लेकर 2017 के सभी चुनावों में कांग्रेस ने ही जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर भाजपा आज तक खाता नहीं खोल पाई है. साल 1962 के चुनाव में एसडब्‍लूए के प्रत्‍याशी मगनभाई वंजीजीभाई पटेल ने पहली बार यहां से चुनाव जीता था. मगनभाई ने कांग्रेस के रामानलाल धनभाई पटेल को 1,844 वोटों से हराया था. बोरसद सीट पर 2.61 लाख से ज्‍यादा मतदाता बोरसद विधानसभा सीट (Borsad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 261434 है. इनमें 134766 पुरूष और 126663 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्‍या कुल 5 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. आणंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्‍व बोरसद विधानसभा सीट (Borsad Assembly Seat) आणंद ज‍िला और आणंद लोकसभा सीट (Anand Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मितेश भाई पटेल सांसद चुने गए थे. भाजपा के पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 1,97,718 मतों के अंतराल से हराया था. साल 2019 के आम चुनाव में भाजपा के मितेश भाई पटेल को 6,33,097 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 4,35,379 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में आणंद लोकसभा सीट से भाजपा के दिलीप भाई पटेल सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के सोलंकी भरतभाई माधवसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:22 IST