Delhi AIIMS: दिल्ली पुलिस ने शुरू की एम्स साइबर अटैक की जांच अभी भी मैनुअल मोड पर चल रहा है काम

दिल्ली एम्स के सर्वर पर कथित मैलवेयर अटैक को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं हमले के सोर्स का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है.

Delhi AIIMS: दिल्ली पुलिस ने शुरू की एम्स साइबर अटैक की जांच अभी भी मैनुअल मोड पर चल रहा है काम
हाइलाइट्सदिल्ली एम्स के सर्वर पर हुए अटैक को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.सर्वर अटैक मामले में FSL, IFSO, NIA और दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.बीते 23 नवंबर को दिल्ली एम्स का सर्वर डाउन हुआ था, तब से मैनुअल तरीके से काम चल रहा है. नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स के सर्वर पर कथित मैलवेयर अटैक के मामले में दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम ने जांच शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मैलवेयर हमले के सोर्स की पहचान करने के लिए एम्स दिल्ली के संक्रमित सर्वर की जांच करने के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक लैब (सीएफएसएल) की एक टीम को सेवा में लगाया गया है. सीएफएसएल दिल्ली और अहमदाबाद की एक संयुक्त टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दिल्ली एम्स के सर्वर पर अटैक देश के बाहर से शुरू किया गया था. IFSO ने भी शुरू की एक पैरलल इन्वेस्टिगेशन IFSO के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट, जिसे पहले साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस डिटेक्शन (CyPAD) यूनिट के रूप में जाना जाता था, उसने भी एक पैरलल जांच शुरू की है. उन्होंने कहा, “हैकिंग का सटीक सोर्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है.” आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय के कई विभाग कथित मैलवेयर हमले में प्रभावित सर्वरों को सुधारने और बहाल करने में जुटे हुए हैं. एनआईए की टीम भी जांच में जुटी सूत्रों ने कहा कि एम्स दिल्ली के सर्वर कैसे हैक हुए, इसका पता लगाने के लिए औपचारिक जांच दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है, जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम भी एम्स दिल्ली पहुंच गई है और जांच में शामिल हो गई है. सूत्रों ने कहा, “सीएफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है और रिपोर्ट आने के बाद ही दिल्ली पुलिस आधिकारिक बयान जारी करेगी.” 23 नवंबर से सर्वर चल रहा है डाउन बता दें कि एम्स दिल्ली ने 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी और तब से सर्वर खराब है. साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए सर्वर की देखभाल के लिए तैनात दो विश्लेषकों को भी निलंबित कर दिया गया है. एम्स दिल्ली के अधिकारियों ने पिछले मंगलवार को जारी एक बयान में दावा किया कि ई-अस्पताल डेटा बहाल कर दिया गया है. अभी भी मैनुअल मोड पर चल रहा है काम सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साफ किया जा रहा है. डेटा की मात्रा और अस्पताल सेवाओं के लिए सर्वर/कंप्यूटर की बड़ी संख्या के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है. बयान में कहा गया है, “सभी अस्पताल सेवाएं, जिनमें आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं, मैनुअल मोड पर चल रही हैं.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Delhi AIIMSFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:17 IST