त्रिपुरा: भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प में 1 की मौत 20 घायल FIR दर्ज

Tripura News: त्रिपुरा में भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में हुई हिंसक झड़प में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हैं. बुधवार को हुई इस हिंसा के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

त्रिपुरा: भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प में 1 की मौत 20 घायल FIR दर्ज
हाइलाइट्सचारीलाम में माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थीइस हिंसक झड़प में 75 वर्षीय शाहिद मियां की मौत हो गयी थीपुलिस ने दर्ज की FIR, दोनों दलों के समर्थकों समेत चार लोग हुए गिरफ्तार अगरतला: त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार को चारीलाम में माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में 75 वर्षीय शाहिद मियां की मौत हो गयी थी, जबकि सुरक्षाकर्मियों समेत 20 अन्य घायल हुए थे. कई घायलों को अगरतला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों दलों के समर्थकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के सिलसिले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं तथा बाकी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.’’ पुलिस के केस दर्ज किया पुलिस ने इस संघर्ष के दौरान अपने कर्मियों पर हुए हमले का स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. पूर्व वित्तमंत्री भानू लाल साहा ने पहले कहा था कि सैकड़ों माकपा समर्थक विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास अधिकारी के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए चारीलाम में पार्टी कार्यालय में जुटे थे, लेकिन अचानक ‘भाजपा समर्थित बदमाशों’ ने उन पर बम फेंके तथा लाठियों एवं लोहे की छड़ों से उन पर हमला किया. पूर्व सीएम मानिक सरकार अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री एवं चारीलाम के विधायक जिष्णु देववर्मा ने इस आरोप का खंडन किया और उल्टा साहा पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री भाड़े के गुंडों की मदद से इलाके पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं तथा जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनकी कोशिश का विरोध किया तब दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता मानिक सरकार ने जीबीपी अस्पताल में अपने घायल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद इस घटना की निंदा की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agartala, Tripura, Tripura Politics, Tripura ViolenceFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 17:58 IST