5 करोड़ दो नहीं रेप आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई का ब्लैकमेलिंग का आरोप

कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई ने दावा किया कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. सूरज रेवन्ना ने आरोप लगाया है कि उन्हें कर्नाटक के हासन में एक शख्स ने यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है.

5 करोड़ दो नहीं रेप आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई का ब्लैकमेलिंग का आरोप
बेंगलुरु. कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई ने दावा किया कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. जनता दल-सेक्युलर के नेता सूरज रेवन्ना, कई महिलाओं द्वारा यौन अपराध के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं. अब सूरज ने आरोप लगाया है कि उन्हें कर्नाटक के हासन में एक शख्स ने यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है. सूरज रेवन्ना के दोस्त शिवकुमार ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि चेतन और उनके बहनोई ने उनसे संपर्क किया और 5 करोड़ रुपये की मांग की. चेतन और उसके बहनोई ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करा देंगे. शिवकुमार ने कहा कि चेतन ने सबसे पहले उनसे नौकरी खोजने में मदद करने के लिए संपर्क किया था. शिवकुमार ने उन्हें सूरज रेवन्ना का नंबर दिया और सूरज से संपर्क करने के लिए कहा. लेकिन शिकायत में कहा गया है कि नौकरी नहीं मिलने पर उसने शिवकुमार और सूरज को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. मामला दर्ज होने के तुरंत बाद, चेतन एक निजी चैनल पर भी दिखाई दिए और उन्होंने बताया कि सूरज ने एक फार्म हाउस में उनका यौन शोषण किया था. प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप यह घटना जद (एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है. जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के 33 वर्षीय पोते हाल के चुनावों में हासन संसदीय सीट से जीत को बरकरार रखने में विफल रहे थे. यौन शोषण के मामले तब सामने आए जब 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले हासन में कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े साफ वीडियो वाले पेन-ड्राइव प्रसारित किए गए. जद(एस) ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. प्रज्वल रेवन्ना को केवल महिला अफसरों ने ही क्यों पकड़ा? सामने आई वजह, टीम में शामिल थीं ये दो लेडी IPS बीजेपी ने रेवन्ना कांड से खुद को किया अलग भाजपा ने रेवन्ना और जांच से खुद को अलग कर लिया है. इसकी राज्य इकाई के प्रमुख एस प्रकाश ने कहा कि ‘एक पार्टी के तौर पर हमारा वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है और न ही हमें इस पर कोई टिप्पणी करनी है.’ उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी एक महिला का अपहरण करने के आरोप में पुलिस मामला दर्ज किया गया है, जिसने कहा था कि दोनों पुरुषों ने उसके साथ बलात्कार किया था. एचडी रेवन्ना पूर्व विधायक और लोक निर्माण विभाग मंत्री रहे हैं. उनको 14 मई को अपहरण मामले और उसके बाद यौन उत्पीड़न मामले में जमानत दी गई थी. Tags: Crime News, Sexual Abuse, Sexual Assault, Sexual HarassmentFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed