कुशवाहा के बयान के सबब भी और सियासी मायने भी! क्या बढ़ाएगा राजनीतिक तापमान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा ने विपक्ष की ताकत दिखाने की कोशिश की, लेकिन आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इसे विफल बताया है. लेकिन, इसके साथ ही कुशवाहा ने स्वीकार किया कि इस रैली से कांग्रेस को बिहार में राजनीतिक लाभ मिला है. अब सवाल उठ रहा है कि कुशवाहा एक ओर तो विपक्ष के आरोपों को खारिज कर रहे हैं, वोटर अधिकार यात्रा को विफल बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाकर कांग्रेस को राजनीतिक लाभ मिलने की बात कहते हुए अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी की तारीफ भी कर रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा यह दोहरा रुख क्या संकेत कर रहा है, आखिर वह किस तरह की राजनीति की कोशिश कर रहे हैं?

कुशवाहा के बयान के सबब भी और सियासी मायने भी! क्या बढ़ाएगा राजनीतिक तापमान