BPSC Paper Leak: फिल्मी है गिरफ्तार DSP रंजीत की कहानी कई रिश्तेदारों ने पास की बीपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा
BPSC Paper Leak: फिल्मी है गिरफ्तार DSP रंजीत की कहानी कई रिश्तेदारों ने पास की बीपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा
Bihar News: बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक की कहानी फिल्मी है. रंजीत ने खुद भी बीपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी थी और अच्छा रैंक हासिल किया था. इसके बावजूद रंजीत ने डीएसपी का पद ही चुना था. सूत्र बताते हैं कि रंजीत के कई रिश्तेदारों ने भी बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी हासिल की है.
पटना. बिहार लोकसेवा आयोग (सिविल सर्विसेज) परीक्षा पेपर लीक मामले में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. गिरफ्तार DSP रंजीत कुमार रजक से पूछताछ में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि एक बार बीपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने के बाद रंजीत ने अच्छा रैंक हासिल करने के लिए दूसरी बार भी परीक्षा दी थी. रंजीत का रैंक एसडीएम के लेवल का आया था, लेकिन उन्होंने डीएसपी पद का ही चयन किया था. रंजीत के कई रिश्तेदारों ने भी बीपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी हासिल की थी.
बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक कांड में गिरफ्तार बिहार पुलिस के डीएसपी रंजीत कुमार रजक के दोनों भाई और बहनोई भी सरकारी अफसर हैं. इस बात का खुलासा आर्थिक अपराध इकाई के अनुसंधान में हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रंजीत कुमार रजक के डीएसपी बनने के बाद एक के बाद एक इनके परिजनों ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी हासिल कर ली. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक बार परीक्षा पास करने के बाद डीएसपी रंजीत कुमार रजक खुद दुबारा बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के बाद उनका रैंक भी बढ़िया आया था. रंजीत का एसडीएम के रैंक पर चयन हो गया था, लेकिन उन्होंने डीएसपी के पद पर बने रहने का फैसला किया था.
BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में अहम कार्रवाई, हिरासत में लिया गया एक डीएसपी
एक ही परिवार के कई लोगों ने पास की BPSC सिविल सेवा परीक्षा
रंजीत के साथ ही उनके बड़े भाई ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास की थी जो प्रशासनिक सेवा में अधिकारी के पद पर तैनात हैं. इसी बीच एक और व्यक्ति ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास की थी, जिससे रंजीत कुमार ने अपनी बहन की शादी करा दी. यह सिलसिला आगे बढ़ता गया. रंजीत के छोटे भाई ने भी परीक्षा पास की. फिलहाल वह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. एक साथ इतने लोग एक ही परिवार में संयोग से अफसर बन जाएं यह जान आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी हैरान है.
EOU ने BPSC को लिखा पत्र
सूत्रों की मानें तो आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले को लेकर बीपीएससी के अधिकारियों को पत्र लिखा है और इस पूरे मामले की जांच करने को कहा है. गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी. साल 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में धांधली को लेकर चार्जशीट किए जाने के मामले की फाइल फिर से निकाली जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों की मानें तो पेपर लीक कांड से डीएसपी के संबंध के मजबूत और तकनीकी साक्ष्य मिल चुके हैं, ऐसे में उनका बच पाना मुश्किल है. पुलिस मुख्यालय को भी उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए कहा गया है. ऐसे में डीएसपी का निलंबन तय माना जा रहा है. दोषी पाए जाने पर रंजीत को बर्खास्त भी किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, BPSCFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 08:47 IST