Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता के हमलावर की हिस्ट्री में मिस्ट्री देखिए कुत्ता-बंदर वाला प्लान
Rekha Gupta Attack Video: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के हमलावर को लेकर नया खुलासा हुआ है. हमलावर राजेश भाई सकारिया गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. वह 17 अगस्त को राजकोट से चला था. वह उज्जैन से होते हुए दिल्ली पहुंचा था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह डॉग लवर है और अयोध्या में बंदर को लेकर अनशन कर चुका है. देखिए न्यूज18 इंडिया की इस स्पेशल रिपोर्ट में.
