Agni 5 Missile Test Video: अग्नि की जद में आएगा पूरा चीन वीडियो देख थर्रा जाएगा पाकिस्तान
Agni 5 Missile Test Video: अग्नि की जद में आएगा पूरा चीन वीडियो देख थर्रा जाएगा पाकिस्तान
भारत ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से परमाणु-सक्षम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह प्रक्षेपण रणनीतिक बल कमान (SFC) के तत्वावधान में किया गया और इसने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया. अग्नि-5 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. यह 5,000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता रखती है और यह भारत की परमाणु क्षमता को मजबूत करती है. यह मिसाइल मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक से लैस है, जो इसे एक साथ कई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम बनाती है.