गुरु पूर्णिमा पर आसाराम को लेकर फिर उड़ी अफवाह जोधपुर सेंट्रल जेल पर लगा समर्थकों का जमावड़ा

गुरु पूर्णिमा पर आसाराम समर्थक पहुंचे जोधपुर सेंट्रल जेल: गुरु पूर्णिमा (Guru purnima) पर हर बार की तरह इस बार भी आसाराम (Asaram) के समर्थक उसे देखने के लिये जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. आसाराम अपने ही आश्रम की बालिका के शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में जिंदगी की आखिरी सांस तक के लिये सजा काट रहा है. बुधवार को भी पुलिस को आसाराम के समर्थकों को वहां से हटाने के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ी.

गुरु पूर्णिमा पर आसाराम को लेकर फिर उड़ी अफवाह जोधपुर सेंट्रल जेल पर लगा समर्थकों का जमावड़ा
रंजन दवे. जोधपुर. आसाराम (Asaram) को लेकर गुरु पूर्णिमा (Guru purnima) पर बुधवार को फैली अफवाह के बाद एक बार फिर से जोधपुर सेंट्रल जेल पर भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद पुलिस ने सख्ती कर आसाराम समर्थकों को वहां से हटाया. आसाराम अपने ही आश्रम की बालिका के शोषण के मामले में जीवन की आखिरी सांस तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट कर रहा है. आसाराम को जब से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद किया गया है तब से हर गुरु पूर्णिमा पर वहां उसके समर्थक उसकी एक झलक पाने के लिये जमा हो जाते हैं और पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ती है. इस बार भी गुरु पूर्णिमा के मद्देनजर अपने गुरु से मिलने की आस में सैकड़ों श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से जोधपुर पहुंचे थे. आसाराम के समर्थक पिछले दो दिनों से जोधपुर में डेरा डाले हुये हैं. आसाराम के कई समर्थक उससे मिलने की आस में सुबह ही जेल परिसर के पास पहुंच गये थे. उसके बाद दोपहर में अफवाह उड़ा दी गई कि आसाराम को पेशी के लिए ले जाया जायेगा. बस फिर क्या था बड़ी संख्या में आसाराम के और भी समर्थक अपने गुरु के दर्शन करने के लिये सेंट्रल जेल परिसर के आसपास जमा हो गए. कई समर्थकों ने जेल की तरफ मुंह करके की पूजा जोधपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन और पुलिस को गुरु पूर्णिमा पर जेल परिसर के आसपास आसाराम के समर्थकों की भीड़ जमा होने की पहले से ही संभावना थी. लिहाजा वहां पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पुलिस ने भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया. थक हारकर आसाराम के कई समर्थकों ने जेल की तरफ मुंह करके पूजा की और आरती उतारी. बाद में जेल की परिक्रमा की. कुछ समर्थकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर ही पूजा कर और संध्या आरती की. हर गुरु पूर्णिमा पर आसाराम के समर्थक आते हैं उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा पर आसाराम को लेकर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. आसाराम को जब से जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है तब से हर गुरु पूर्णिमा पर वहां उसके समर्थकों की भीड़ जुटती है. इस भीड़ को काबू करने के लिये हर बार पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ती है. बुधवार को भी पुलिस आसाराम के समर्थकों को जेल के मुख्य गेट से दूर ले गई और जेल के तिराहे पर ले जाकर छोड़ दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Asaram news, Guru Purnima, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 08:44 IST