IPL playoffs: CSK-RR-SRH टॉप-2 में किसकी एंट्री पंजाब की जीत से किसे फायदा

IPL 2024 Playoffs scenario: आईपीएल 2024 अब उस दौर में है, जब एक टीम की जीत दूसरे को खुशी या गम दे रही है. पंजाब किंग्स ने जब राजस्थान रॉयल्स को हराया तो ऐसा ही हुआ. पंजाब की जीत से सबसे ज्यादा खुश हुए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन. शायद उसके अपने फैंस से भी ज्यादा.

IPL playoffs: CSK-RR-SRH टॉप-2 में किसकी एंट्री पंजाब की जीत से किसे फायदा
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया और खुश हुए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन. आईपीएल 2024 अब इसी दौर में है, जब एक टीम की जीत दूसरे को खुशी या गम दे रही है. अब पंजाब किंग्स की जीत को ही लीजिए. वैसे तो इस जीत से उसकी सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. वह पॉइंट टेबल में इस जीत के बाद भी नौवें नंबर पर ही है. लेकिन उसकी जीत ने टॉप-2 की लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है. आइए जानते हैं कैसे. राजस्थान रॉयल्स: 13 मैच में 16 अंक, नेटरनरेट 0.273 पटरी से उतर चुकी राजस्थान रॉयल्स को बुधवार रात लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस हार से पहले ही वह प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अभी उसके 13 मैच से 16 अंक हैं. राजस्थान को अब लीग राउंड में सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है. अगर राजस्थान की टीम जीती तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद टॉप-2 में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती. सनराइजर्स हैदराबाद उसे चैलेंज कर सकती है. IPL Point Table: पंजाब ने दिलचस्प बनाई पॉइंट टेबल की लड़ाई, राजस्थान रॉयल्स ही नहीं मुंबई इंडियंस को भी फंसाया सनराइजर्स हैदराबाद: 12 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.406 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पंजाब की जीत अच्छी खबर है. इससे यह तय हो गया कि राजस्थान रॉयल्स 18 अंक से आगे नहीं जा सकती. एसआरएच की बात करें तो उसके अभी 2 मैच बाकी हैं. अगर वह ये दोनों मैच जीत ले तो 18 अंक तक पहुंच सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बेहतर रनरनेट के चलते वह राजस्थान (यदि उसके 18 अंक हुए) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है. टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला होगा. हैदराबाद को लीग स्टेज पर अभी गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से खेलना है. चेन्नई सुपरकिंग्स: 13 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.528 पंजाब की जीत ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए भी टॉप-2 में जाने का मौका बना दिया है. सीएसके को लीग स्टेज में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलना है. अगर चेन्नई जीतती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. नेट रनरेट के मामले में वह राजस्थान और हैदराबाद दोनों से बेहतर है. ऐसे में अगर राजस्थान अपना आखिरी मैच हार जाए और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाए तो ये तीनों टीमों 16-16 अंक पर आकर ठहर जाएंगी. ऐसा हुआ तो बेहतर रनरेट के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स टॉप-2 में जगह बना लेगी. Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Punjab Kings, Rajasthan RoyalsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed