अहमदाबाद. गुजरात के कई हिस्सों में इन दिनों तबाही का मंजर दिख रहा है. भारी बारिश के चलते शहर से लेकर गांव हर जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. अब तक पूरे राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक 31,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बाचव के काम में दिक्कतें आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
आईए एक नज़र डालते हैं कि राज्य में बारिश के चलते आई बाढ़ के बाद फिलहाल कैसे हालात हैं…. ओरंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है यानी वलसाड और आसपास में बाढ़ आने का खतरा लगातार बना हुआ है. दरअसल इन इलाकों में 14 इंच तक बारिश हुई है. वलसाड में 5 इंच तक बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. वलसाड के निचले इलाके कश्मीरा नगर,बरुदिया वाड,हनुमान भगड़ा समेत कई इलाके में पानी भर गया है. ये सारे इलाके नदी के किनारे हैं. यहां 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. NDRF, दमकल और प्रशासन की बाकी टीमें पूरी रात लोगों को बाहर निकालने का काम करती रही. भारी बारिश के चलते वलसाड ही नहीं उमरगाम के कई निचले इलाकों में भी पानी भर गया है. भारी बारिश के बाद राजपीपला के एक फर्नीचर शो रूम में पानी घुस गया. गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने के कारण हुई. कुल मिलाकर अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 08:45 IST