राजस्थान: करौली में दूषित पानी से 1 बच्चे की मौत 125 लोग हुए बीमार पीड़ितों से भरा अस्पताल

Havoc of contaminated water in Hindaun: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन में दूषित पानी ने कहर बरपा दिया है. यहां दूषित पानी पीने के कारण एक बालक की मौत हो गई और करीब 125 लोग बीमार हो गए हैं. इनमें से करीब दो दर्जन पीड़ितो की हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर रेफर किया गया है.

राजस्थान: करौली में दूषित पानी से 1 बच्चे की मौत 125 लोग हुए बीमार पीड़ितों से भरा अस्पताल
हाइलाइट्सकरौली के हिंडौन में बरपा दूषित पानी का कहरबीते चार दिनों से हो रही है दूषित पानी की सप्लाईजिला कलक्टर पहुंचे मौके पर और पानी की सप्लाई रुकवाई करौली. राजधानी जयपुर के समीप स्थित करौली जिले में दूषित पानी (Contaminated water) ने हाहाकार मचा दिया है. करौली जिले के हिंडौन में नलों में हो रही दूषित पानी की सप्लाई के कारण मंगलवार को यहां एक मासूम बालक की मौत (Death of innocent child) हो गई. वहीं दूषित पानी पीने से बीमार होने वालों की संख्या 125 के पार पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग ने शाहगंज, चौबे पाड़ा, पुरानी कचहरी और धाकड़ पोठा में कैंप लगाए और 200 से अधिक लोगों की जांच की. लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों ने टंकी की एक दिन पहले सफाई की है और उस पर सफाई की दिनांक 14 अक्टूबर लिख दी है. कुछ लोगों ने कर्मचारियों पर पर सैम्पल लेकर फेंकने के भी आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार हिंडौन के चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, काना हनुमान पाड़ा, पाठक पाड़ा, जाट की सराय, गुलशन कॉलोनी और बाईपास सहित कई कॉलोनियों को जलदाय विभाग की ओर से एक ही टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है. 4 दिन पहले दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण लोग उल्टी दस्त के शिकार होने लग गए. उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इन कॉलोनियों में अब तक करीब 125 से अधिक लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो चुके हैं. दो दर्जन मरीजों को जयपुर किया रेफर दो दर्जन मरीजों को चिकित्सक ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है. हिंडौन के शाहगंज निवासी 12 वर्षीय देव कुमार पुत्र गिरधारी कोली को दूषित पानी पीने के कारण सोमवार रात को अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गए. उसके बाद परिजन मंगलवार सुबह बालक को हिंडौन के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उसके बाद लोगों में जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया. आपके शहर से (करौली) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब करौली जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Bhilwara News : महिला पर तेजाब से हमला, हालत गंभीर | MGM Hospital | Acid Attack | Hindi News 5 Minute 25 Khabarein | RBI ने फिर दिया जोर का झटका | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान: कांग्रेस के 91 विधायकों का इस्तीफा प्रकरण, HC ने विधानसभाध्यक्ष-सचिव से मांगा जवाब खास भाई से भी ज्यादा अटूट है इस शख्स का अनाथ बहनाें के साथ रिश्ता, 250 गरीब बच्चियों की करवाई शादी Jaipur में आपसी कहासुनी में चाकूबाजी, पेट में छुरा घोंपा | Jaipur News | Latest News | Hindi News Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Shriganganagar News : पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे | Water Problem | Hindi News Winter Session : संसद भवन में जाने से पहले महात्मा गांधी को किया नमन | Jagdeep Dhankar | Hindi News 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Success Story: कभी ट्रेन में मूंगफली बेचते थे इनके बाप-दादा, अब एक सीजन में लाखों का कारोबार राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब करौली जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर इलाके में 50 वर्ष पुरानी है पाइप लाइन लोगों को कहना है कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग और प्रशासन को दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत की थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई. लोगों का कहना है कि नलों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है. क्षेत्र में 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन है. टंकी की सफाई नहीं होने से लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है. मामला बढ़ता देख विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनका घेराव किया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. मेडिकल टीम भेजकर उपचार किया जा रहा है जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुरानी आबादी क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजकर उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही कई स्थानों से पानी के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं. लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण अस्पताल के वार्ड भी फुल हो गए. शिशु वार्ड में भर्ती दर्जनभर बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक रोगियों को रेफर किया गया है. जिला अस्पताल के बेड फुल होने के कारण मेडिकल पर शिशु वार्ड में एक पलंग पर दो से तीन मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है. पानी को उबालकर ठंडा करके पीने की सलाह चिकित्सकों का कहना है कि पुरानी आबादी क्षेत्र के मोहल्लों में उल्टी दस्त के प्रकोप में प्रथम दृष्टया दूषित पानी सेवन का कारण सामने आया है. चिकित्सकों ने लोगों को पानी को उबालकर ठंडा करके पीने की सलाह दी है. मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों के हालचाल जानकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति रोक दी है ताकि इंफेक्शन और नहीं फैले. उन्होंने बताया कि पानी के सैंपल लिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि पानी किस सोर्स से दूषित हुआ है या फिर पाइप लाइन में लीकेज के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पीड़ित मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Drinking Water, Karauli news, Rajasthan news, Water PollutionFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 13:07 IST