मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन निचली अदालत जाएं दिल्ली हाई कोर्ट ने दी सलाह
मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन निचली अदालत जाएं दिल्ली हाई कोर्ट ने दी सलाह
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मान हानि मामले में निचली अदालत में जाने की सलाह दी है. कोर्ट ने कहा कि भाजपा नेता छैल बिहारी गोस्वामी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में चल रही कार्यवाही को निचली अदालत में चुनौती दें.
हाइलाइट्सदिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को सलाह दीमानहानि के मामले में चल रही कार्यवाही को निचली अदालत में चुनौती दें भाजपा नेता छैल बिहारी गोस्वामी द्वारा दायर है आपराधिक मानहानि का मामला
नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता छैल बिहारी गोस्वामी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में चल रही कार्यवाही को निचली अदालत में चुनौती दें. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने आम आदमी पार्टी के नेता जैन को स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत के आदेशों को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी और उन्हें उच्च न्यायालय जाने के बजाय पुनरीक्षण याचिका के जरिये निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने की छूट दी. न्यायाधीश ने कहा, ‘(आप) एक पुनरीक्षण याचिका दायर करें. एक मंच क्यों खोना?’
गोस्वामी ने जैन और कई अन्य आप नेताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि आरोपी ने (तत्कालीन) उत्तरी दिल्ली नगर निगम के फंड के संबंध में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. गोस्वामी उस वक्त एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपी ने ‘आम जनता की नज़र में उनके (गोस्वामी के) नैतिक और बौद्धिक चरित्र हनन’ के लिए टिप्पणी की थी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने फरवरी में आपराधिक मानहानि की शिकायत पर जैन, आतिशी, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक को सम्मन भेजा था. मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले में आरोप मुक्त करने की जैन की याचिका नवंबर में खारिज कर दी थी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
MCD चुनाव दोबारा लड़ रहे ये 75 पार्षद, 5 सालों में 3 से लेकर 4000 प्रतिशत तक बढ़ी इनकी संपत्ति
गुजरात और MCD चुनाव से लेकर हिंदुत्व की राजनीति तक... पढ़ें, अरविंद केजरीवाल का बेबाक इंटरव्यू
पंजाब सरकार का दावा, इस साल पराली जलाने के मामलों में आई 30 फीसदी की कमी
MCD चुनाव: शुरू हुआ आक्रामक प्रचार अभियान, गूंजे ‘कट्टर बेईमान’ और ‘धोखा रत्न’ जैसे नारे
दिल्ली एम्स का सर्वर 8वें दिन भी रहा डाउन, OPD में आने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या
दिल्ली में पानी के बकाये बिल पर 100% जुर्माने और लेट सरचार्ज पर छूट लेने के लिए अब बचे हैं मात्र इतने दिन
IPS Ajay Mishra: 'जिला गाजियाबाद' की छवि बदलने आ गए नए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, जानें इनके बारे में सबकुछ
बच्चों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है ये पौधा, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आया मामला
दिल्ली: फर्जी वीजा के गोरखधंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
पंजाब में लाइसेंसी हथियार रखने पर रोक नहीं लेकिन ये है शर्त, आईजीपी पंजाब राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: DELHI HIGH COURT, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:59 IST