चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का आसमानी कवच न ब्रह्मोस और न अग्नि फिर भी दुश्मन का गेम होगा ओवर
चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का आसमानी कवच न ब्रह्मोस और न अग्नि फिर भी दुश्मन का गेम होगा ओवर
Indian Army Border Security: 21वीं सदी में युद्ध का स्वरूप काफी हद तक बदल चुका है. अब एयर वॉरफेयर की अहमियत काफी बढ़ चुकी है. फाइटर जेट, मिसाइल, ड्रोन जैसे वेपन सिस्टम निर्णायक हो चुके हैं. इस तरह एयरफोर्स और नेवी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है. इसके बावजूद आर्मी का रोल आज भी काफी अहम है. जमीनी और सीमित आसमानी लड़ाई में थल सेना की महत्वपूर्ण भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता है. यही वजह है कि आर्मी चीन और पाकिस्तान से लगती सीमा की सुरक्षा के लिए स्पेशल सिस्टम डेवलप कर रही है.