तेज आवाज में अजान मुनासिब नहीं AIMIM विधायक ने की ईमान और प्रोग्रेसिव थिंकिंग की बात पर बयान पर छिड़ी बहस
loudspeaker Azaan discussion India: बिहार के अमौर विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान का अजान (अज़ान) को लेकर दिया गया बयान इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने कहा कि अजान के समय तेज आवाज में अजान देना मुनासिब (उचित) नहीं है और मोहल्ले के आसपास के लोगों और सामाजिक परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए.