CISF कैंटीन से कर सकेंगे खरीददारी मिलेगा जरूरत का हर सामान मिलेगी 50% की छूट
CISF कैंटीन से कर सकेंगे खरीददारी मिलेगा जरूरत का हर सामान मिलेगी 50% की छूट
CISF Canteen: सीआईएसएफ की कैंटीन अभी तक सिर्फ केवल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों के लिए ही उपलब्ध थी. इन कैंटीन्स में पुलिस कर्मियों को जीएसटी में 50 फीसदी तक छूट मिलती थी.
CISF Canteen: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आम जनता की तरफ सराहनीय कदम बढ़ाते हुए एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब आम जनता भी सीआईएसएफ के केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार यानी कैंटीन से गृहस्थी से जुड़ा सामान खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं, सीआईएसएफ की कैंटीन से खरीददारी करने वाली आम जनता को जवानों की तरह ही कीमतों में भारी छूट मिलेगी. सीआईएसएफ ने अपनी इस पहल की शुरूआत मणिपुर से की है, जहां मौजूदा 21 केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के साथ 16 नए आउटलेट स्थानीय जनता के लिए खोल दिए गए हैं.
उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा के अनुसार, अभी तक सीआईएसएफ के सहायक भंडार केवल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों के लिए ही उपलब्ध थे. लेकिन अब, सीआईएसएफ की सभी 37 केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार और आउटलेट्स मणिपुर के स्थानीय नागरिकों के लिए भी खुले हैं. इन आउटले्स में खरीद करने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस कर्मियों को जीएसी में 50 फीसदी तक की छूट मिलती थी. इन कैंटीन में खरीद करने वाले स्थानीय नागरिक अब इन आउटलेट्स से उच्च गुणवत्ता वाले रियायती उत्पादों को बाजार के मुकाबले से सस्ते दाम में खरीद सकेंगे. यह भी पढ़े: पसंद नहीं आया कॉलेज का कोर्स, बढ़वानी थी परीक्षा की तारीखें, तो लखनऊ के 4 लड़कों ने हाईजैक किया प्लेन, और फिर… 7 0 से 90 के दशक के बीच विमानन सुरक्षा का आलम यह था कि छोटी-छोटी बातों को लेकर कोई भी प्लेन हाईजैक कर लेता था. एक ऐसी ही घटना अप्रैल 1993 में घटित हुई, जिसमें लखनऊ के चार छात्रों ने अपनी परीक्षा की तारीख आगे बढ़वाने के लिए इंडियन एयरलाइंस का प्लेन हाईजैक कर लिया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
जानें, कहां हुआ नई कैंटीन का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन और गृहस्थी से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं को रियायती दरों पर आम जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर योजना शुरू की गई है. स्थानीय जनता के लिए सीएपीएफ की कैंटीन खोलकर सीआईएसएफ ने स्थानीय निवासियों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी पहल के अंतर्गत, सीआईएसएफ ने अपना नया सहायक भंडार इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी शुरू किया है, जिसका उद्घाटन 17 सितंबर को सीआईएसएफ के डीआईजी हरिओम गांधी, इंफाल-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक एसएच शिवकांत सिंह और एयरपोर्ट डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने किया है.
Tags: CISFFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed