18 साल बाद भी सूना है सिंगूर टाटा की जमीन पर उम्मीदों का नया मोड़ PM मोदी की यात्रा से बदलेगा भविष्य

PM Modi Singur News: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव है. चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. बंगाल की सियासत एक बार फिर उसी जगह पर आ गई है, जहां से कभी ममता बनर्जी का सियासी उदय हुआ था. जी हां, सिंगूर में पीएम मोदी की रैली होने वाली है. यहीं से भाजपा को उम्मीद की किरण दिख रही है. सिंगूर वही जगह है, जहां कभी टाटा नैनो की फैक्ट्री हुआ करती थी. अब भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जनवरी को होने वाली रैली के लिए इसी जगह को चुना है. पीएम मोदी की रैली से यहां के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं.

18 साल बाद भी सूना है सिंगूर टाटा की जमीन पर उम्मीदों का नया मोड़ PM मोदी की यात्रा से बदलेगा भविष्य