भारत का पेरिस किसे कहते हैं पास कर लेंगे हर परीक्षा रट लें ये 20 जवाब

General Knowledge Questions with Answers: सरकारी नौकरी व यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. भारत के कुछ शहरों की तुलना विदेशी शहरों से की जाती है. जनरल नॉलेज सेक्शन में टॉप मार्क्स हासिल करने के लिए आपको इस तरह के सवालों के जवाब जरूर पता होने चाहिए.

भारत का पेरिस किसे कहते हैं पास कर लेंगे हर परीक्षा रट लें ये 20 जवाब
नई दिल्ली (General Knowledge Questions with Answers). हर साल करोड़ों युवा प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं. कुछ सरकारी नौकरी के लिए होती हैं तो कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए. इनके अलावा स्कूल, सिटी, स्टेट और नेशनल लेवल पर ओलंपियाड जैसे टेस्ट भी होते हैं. इन सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान का सेक्शन बहुत स्कोरिंग माना जाता है. UPSC, स्टेट PCS, SSC, बीएसटीसी, नेट, SLET, बैंक भर्ती, रेलवे भर्ती, पुलिस भर्ती आदि परीक्षाओं का फॉर्मेट सेट है. इन सभी में जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी महत्व दिया जाता है. सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों की तैयारी के लिए मार्केट में कई किताबें उपलब्ध हैं. आप चाहें तो इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही स्कूल स्तर की परीक्षाओं में भी सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा या क्विज की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए भारत के प्रमुख शहरों के उपनाम. 1- ईश्वर का निवास स्थान (Abode of God) -इलाहाबाद, जिसे अब प्रयागराज कहा जाता है. 2- पांच नदियों की भूमि (Land of 5 Rivers) -पंजाब (5 नदियां- सतलुज, रावी , ब्यास, चिनाब और झेलम पंजाब क्षेत्र से बहती हैं). 3- सात टापुओं का नगर (City of 7 Islands) -मुंबई 4- बुनकरों का शहर (City of Weavers) -पानीपत (यहां कपड़ों और कालीन का उत्पादन होता है). 5- अंतरिक्ष का शहर (Space City) -बेंगलुरु (इसरो तथा अंतरिक्ष विभाग का मुख्यालय यहीं स्थित है). यह भी पढ़ें- नीट यूजी पेपर लीक पर उठे 15 बड़े सवाल, क्या NTA दे पाएगा जवाब? 6- डायमंड हार्बर (Diamond Harbor) -कोलकाता 7- भारत का पेरिस (Paris of India) -जयपुर 8- इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Electronic City) -बेंगलुरु (IT हब होने की वजह से बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक सिटी कहा जाता है). 9- पूर्व का वेनिस (झीलों की नगरी, City of Lakes) -उदयपुर 10- भारत का पिट्सबर्ग (Pittsburgh of India) -जमशेदपुर (पिट्सबर्ग अमेरिका का एक महत्वपूर्ण स्टील शहर है और जमशेदपुर भारत का. इसलिए दोनों की तुलना की जाती है). यह भी पढ़ें- 10वीं के बाद पास करें ये परीक्षाएं, बन जाएगा करियर, नौकरी के लिए खुलेगा रास्ता 11- भारत का मैनचेस्टर (Manchester of India) -अहमदाबाद (कपड़ा उद्योग की वजह से) 12- मसालों का बगीचा (Spice Garden of India) -केरल (केरल के कोझिकोड शहर से दुनियाभर में मसालों का निर्यात किया जाता है). 13- गुलाबी नगर (पिंक सिटी, Pink City) -जयपुर 14- क्वीन ऑफ डेक्कन (Deccan Queen) -पुणे 15- भारत का हॉलीवुड (India’s Hollywood) -मुंबई यह भी पढ़ें- टॉप कॉलेज में एडमिशन की जिद, 16 साल से दे रहे हैं परीक्षा, अब लिया बड़ा फैसला 16- फलोद्यानों का स्वर्ग (Paradise of Orchards) -सिक्किम 17- पहाड़ों की मल्लिका (Queen of the Mountains) -नेतरहाट (झारखंड) 18- धान का कटोरा (Rice Bowl of India) -छत्तीसगढ़ (भारत के सबसे बड़े धान उत्पादक राज्यों में से एक है. यहां का मौसम और मिट्टी धान उगाने के लिए बेस्ट है). आंध्र प्रदेश को भी ऐसा कहा जाता है. 19- चाय का प्रदेश (Tea Garden) -असम (चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन यहीं होता है) 20- भारत का दिल (Heart of India) -मध्य प्रदेश (भारत के मध्य में स्थित होने की वजह से) यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस्ड 2015 में क्या था खास? कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में भी है इसका जिक्र Tags: Competitive exams, Entrance exams, SSC exam, UPSCFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed