शाह आज झारखंड में करेंगे चुनावी शंखनाद 25000 वर्करों को देंगे जीत का मंत्र

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची में राज्य कार्यसमिति की बैठक के दौरान 25000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

शाह आज झारखंड में करेंगे चुनावी शंखनाद 25000 वर्करों को देंगे जीत का मंत्र
रांची. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची में एक दिवसीय विस्तारित राज्य कार्यसमिति की बैठक के दौरान 25000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक अमित शाह का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा. शाह बीएसएफ के विमान से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में बैठक स्थल के लिए रवाना होंगे. वह आज ही रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पांच महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद शाह का यह पहला झारखंड दौरा है. भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा न केवल झारखंड में सभी पांच आदिवासी सीटों पर हार के बाद निराश महसूस कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर जीत के लिए उनमें सकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करेगा. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह मंडल स्तर से लेकर 20,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे.’ उन्होंने कहा कि वह झारखंड में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव परिणामों का फीडबैक भी लेंगे, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य में खोई जमीन वापस पाने का मंत्र भी देंगे. एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि अमित शाह का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने में मदद करेगा, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान झारखंड में पांच आदिवासी सीटों पर हार से थोड़े निराश हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा भी कर सकते हैं. ‘यह आदमी केजरीवाल…’ अभिषेक मनु सिंघवी को बुरी लग गई CBI की यह दलील, अरविंद के वकील ने भरी अदालत में खड़े होकर कहा गौरतलब है कि 2019 में भाजपा विधानसभा चुनाव हार गई थी और 81 सदस्यीय विधानसभा में उसकी सीटें 37 से घटकर 25 रह गई थीं. सोरेन के नेतृत्व में झामुमो ने 30 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक सीट जीती थी. इस साल के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें 2019 में 11 से घटकर आठ रह गईं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीन, कांग्रेस ने दो और आजसू ने एक सीट जीती. 2019 की हार का श्रेय काफी हद तक आदिवासी चेहरे की अनुपस्थिति को दिया गया था. आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी को राज्य भाजपा प्रमुख नियुक्त करने के साथ ही पार्टी को उम्मीद है कि वह इस आरोप से उबर जाएगी कि उच्च स्तर पर उसके पास आदिवासी प्रतिनिधि नहीं है. FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed