देहरादून में इस जगह लगा पहाड़ी मेला 70000 में बिक रही ईरान की कालीन तो ये चीजें हैं खास

Pahadi Mela in Dehradun: इस समय देहरादून में पहाड़ी मेला लगा हुआ है. इस मेले में ईरान में बने हुए कालीन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 70 हजार रुपये है.

देहरादून में इस जगह लगा पहाड़ी मेला 70000 में बिक रही ईरान की कालीन तो ये चीजें हैं खास
रिपोर्ट- हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहाड़ी मेला (Pahadi Mela in Dehradun) लगा है. इस मेले में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के पहाड़ी उत्पादों के साथ-साथ देशभर की मशहूर चीजों के स्टॉल लगाए गए हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किए गए इस मेले में लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां कश्मीरी स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं, क्योंकि इसमें खूबसूरत कश्मीरी कपड़ों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट, केसर, कहवा समेत कश्मीर के कई उत्पाद मिल रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश की टोपी और जैकेट भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि 4 नवंबर से शुरू हुआ पहाड़ी मेला 10 दिनों तक चलेगा. मेले के स्टॉलों पर हैंडलूम, क्रॉकरी, कपड़ों के साथ-साथ आपको स्वाद का खजाना भी यहां मिल जाएगा. यहां क्रिस्पी पापड़ और तमाम तरह के चिप्स भी खूब बिक रहे हैं. करेले के चिप्स लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खूबसूरत कालीन के स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ईरान में बने हुए कालीन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 70 हजार रुपये है. पहाड़ी मेले में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं. इसी के साथ ही यहां हॉन्टेड हाउस भी तैयार किया गया है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने-फिरने जाते हैं, तो यह मेला आपके लिए बेहतरीन जगह है. वहीं जिन लोगों को किताबें पढ़ने का शौक है, तो उनके लिए यहां पर कई किताबों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर देहरादून के परेड ग्राउंड में लगने वाले इस मेले में खानपान ,परिधान, सजावटी सामान के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं. देहरादून का परेड ग्राउंड क्लॉक टावर के पास स्थित है. यहां तक स्थानीय परिवहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. देहरादून ISBT से इसकी दूरी करीब 9 किलोमीटर है. रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी दो किलोमीटर है. ऑटो, शेयरिंग ऑटो, और लोकल बसें परेड ग्राउंड तक जाती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 15:31 IST