दिल्ली में तेज रफ्तार से पैर पसार रहा डेंगू पिछले हफ्ते ही सामने आए 295 नए केस पढ़ें ताजा अपडेट

दिल्ली में तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में ही 295 डेंगू के नए केस सामने आए हैं. अक्टूबर महीने में 1238 केस जबकि सितंबर माह में डेंगू के 693 केस रिकॉर्ड हुए थे. इस साल अब तक डेंगू के 2470 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि एक अच्छी खबर यह रही है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं इस साल अब तक मलेरिया के 207 और चिकनगुनिया के 41 केस रिपोर्ट हुए हैं. बीते एक हफ्ते में मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया का 1 नए मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली में तेज रफ्तार से पैर पसार रहा डेंगू पिछले हफ्ते ही सामने आए 295 नए केस पढ़ें ताजा अपडेट
हाइलाइट्सदिल्ली में बीते एक हफ्ते में ही 295 डेंगू के नए केस सामने आए इस साल अब तक डेंगू के 2470 केस सामने आ चुके हैंइस साल अब तक मलेरिया के 207 और चिकनगुनिया के 41 केस रिपोर्ट हुए हैं. नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में ही 295 डेंगू के नए केस सामने आए हैं. अक्टूबर महीने में 1238 केस जबकि सितंबर माह में डेंगू के 693 केस रिकॉर्ड हुए थे. इस साल अब तक डेंगू के 2470 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि एक अच्छी खबर यह रही है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं इस साल अब तक मलेरिया के 207 और चिकनगुनिया के 41 केस रिपोर्ट हुए हैं. बीते एक हफ्ते में मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया का 1 नया मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 1,876 थी. एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए थे. डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच सामने आते हैं, जो कभी-कभी दिसंबर के मध्य तक फैलते हैं. Dengue In Delhi: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का कहर, इलाज के दौरान सरिता विहार SHO रजनीश शर्मा की मौत एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 26 अक्टूबर तक 1,55,312 घरों में मच्छरों के लार्वा का प्रजनन पाया गया. अधिकारियों ने मच्छर पैदा करने वाली स्थितियों के लिए 1,09,505 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और अब तक 42,928 अभियोजन शुरू किए गए हैं. (भाषा से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dengue in Delhi, MalariaFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 15:26 IST