सत्‍येंद्र जैन अपने पद का दुरुपयोग कर जेल की कोठरी में सह-आरोपियों से मिले थे: सूत्र

जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने आधिकारिक पद का ‘दुरुपयोग’ करते हुए जेल की कोठरी में धनशोधन के मामले में सह आरोपियों से मुलाकात की थी. दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल वी के सक्‍सेना द्वारा गठित समिति ने जांच के बाद यह तथ्‍य उजागर किया है.

सत्‍येंद्र जैन अपने पद का दुरुपयोग कर जेल की कोठरी में सह-आरोपियों से मिले थे: सूत्र
हाइलाइट्सदिल्‍ली के उपराज्‍यपाल द्वारा गठित समिति ने जांच में उजागर किए तथ्‍य कहा- जेल में बंद दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने पद का गलत उपयोग किया पत्‍नी, सगे-संबंधियों के साथ ही सह आरोपियों से जेल में मुलाकात की नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वी के सक्सेना (VK saxena) द्वारा गठित एक जांच समिति ने पाया है कि जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने आधिकारिक पद का ‘दुरुपयोग’ किया और धनशोधन के मामले में सह-आरोपियों से तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जैन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के गृह, कानून और सतर्कता विभागों के प्रधान सचिवों की सदस्यता वाली समिति की रिपोर्ट में जैन के साथ तत्कालीन महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल की ‘मिलीभगत’ का उल्लेख किया गया है. जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के निष्कर्षों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) या गोयल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. समिति ने जैन को ‘अति विशिष्ट व्यक्ति की तरह सुविधाएं’ देने के लिए गोयल के खिलाफ ‘विभागीय कार्यवाही’ की सिफारिश भी की है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए जैन उसी मामले में सह-आरोपियों के साथ अपने कमरे में अक्सर मुलाकात करते थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन सह-आरोपियों में वैभव जैन और अंकुश जैन के अलावा संजय गुप्ता और रमन भूरारिया शामिल हैं. गुप्ता एवं भूरारिया प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर अन्य मामलों में आरोपी हैं.’ जैन की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने नियमों का ‘घोर उल्लंघन’ किया  आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद: लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रहीं 3 मासूम, मामला दर्ज, वीडियो वायरल जी-20 सम्‍मेलन के दौरान रौशन किए जाएंगे देश के 100 स्‍मारक, दिल्‍ली से ये 4 हुए शामिल Delhi MCD Election:दिल्ली में 3 दिनों का Dry Day, शराब की बिक्री पर रहेगा बैन भारतीय महिला क्रिकेटर को रियल एस्‍टेट कंपनी ने नहीं लौटाया पैसा, डीसीडब्‍ल्‍यू ने लिया एक्‍शन Parking Free: नोएडा के इन स्थानों पर आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क फ्री, जानिए कब तक लागू रहेगी ये सुविधा श्रीनगर-कारगिल-लेह हाईवे से बर्फ हटाने में एक दिव्‍यांग करता है बीआरओ को गाइड, जानें कौन है वो? Uber कैब में सोना- चांदी से भरा बैग भूल गया था NRI, नोएडा पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही बरामद कर लौटाया श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा, आरोपी ने पूछे गए ज्यादातर सवालों के दिए जवाब भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल रुपये से व्‍यापारियों को कितना होगा फायदा? जानें गाजियाबाद के कई स्‍कूलों का पानी दूषित, देखें आपके बच्‍चे का स्‍कूल तो इस लिस्‍ट में नहीं है! राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर इसमें कहा गया है कि जैन की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने नियमों का ‘घोर उल्लंघन’ कर और तत्कालीन महानिदेशक (कारागार) और तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार सहित वरिष्ठ जेल अधिकारियों की ‘मिलीभगत’ के साथ ‘अक्सर’ उनसे जेल में मुलाकात की. जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाने के बाद गोयल का तबादला कर दिया गया था. कुमार को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. तिहाड़ जेल के कैदियों पर जैन को ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए ‘दबाव’ डाला रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल प्राधिकारियों ने तिहाड़ जेल के पांच कैदियों पर जैन को ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए ‘दबाव’ डाला था. इन कैदियों में रिंकू नाम का वह कैदी भी शामिल है, जिसे कथित वीडियो में जैन की मालिश करते देखा गया था. ईडी ने अदालत में कहा था कि जैन के साथ जेल में ‘विशेष व्यवहार’ किया जा रहा है, जिसके बाद पिछले महीने समिति का गठन किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi LG, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 20:20 IST