Mission Swachhta Aur Paani: स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने में अहम हो सकते हैं आध्यात्मिक लीडर्स
Mission Swachhta Aur Paani: स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने में अहम हो सकते हैं आध्यात्मिक लीडर्स
19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर भव्य टेलीथॉन होगा जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों, मशहूर हस्तियों, कलाकारों, चेंज मेकर्स, नीति विशेषज्ञों और युवा आइकन एक साथ होंगे. टेलीथॉन लाइव देखें 19 नवंबर, दोपहर 12 बजे: मिशन स्वच्छता और पानी
मुंबई. देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने में आध्यात्मिक लीडर्स की भूमिका अहम हो सकती है. आध्यात्मिक लीडर्स के बड़े पैमाने पर अनुयायी होते हैं और उनमें से कई ने सामाजिक बुराइयों से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बड़े पैमाने पर अनुयायियों और समुदायों पर आध्यात्मिक लीडर्स का प्रभाव रहा है. आध्यात्मिक लीडर्स प्रेरक भूमिका निभाते रहे हैं और उनका लाभ स्वच्छता लक्ष्यों को प्राप्त करने में लिया जा सकता है. ये लीडर्स अपने अनुयायियों को सुरक्षित स्वच्छता प्रथाओं के साथ ही साफ-सफाई को आदत बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
सामाजिक पक्षपात, सांस्कृतिक प्रभाव और व्यवहार परिवर्तन के प्रति प्रतिरोध अक्सर जल और स्वच्छता लक्ष्यों में बाधा डालते हैं. इस तरह की बाधाएं अक्सर महिलाओं, बच्चों और ट्रांसजेंडर समुदाय सहित समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए स्वास्थ्य जोखिम साबित होती है. वे इन लोगों को अधिक संवेदनशील बना देती हैं. यदि आध्यात्मिक लीडर्स को शामिल करने वाली एक ठोस कार्य योजना बनाई जाती है तो उससे स्थायी स्वच्छता लक्ष्यों के मार्ग में आने वाली बाधाओं से लड़ने में मदद मिल सकती है.
सामाजिक संत और लीडर्स की शिक्षा जीवन बदल सकती है
सामाजिक संत, लीडर्स और प्रचारकों की शिक्षा न केवल व्यक्तिगत जीवन को बदल देती है बल्कि स्वच्छता आंदोलन को घर से लेकर स्कूलों और कार्यस्थलों तक लेकर जाती है. हमारी आध्यात्मिक परंपराओं और संस्कृति ने हमेशा स्वच्छता और प्रकृति से इसके जुड़ाव पर जोर दिया है. ये परंपराएं न केवल सुरक्षित स्वच्छता प्रथाओं बल्कि जल निकायों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का समर्थन करता है. सुरक्षित स्वच्छता के लिए हिमायत और संचार रणनीति के लिए आध्यात्मिक नेताओं की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है.
रेकिट के सहयोग से GIWA ने वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज की स्थापना की
अतीत में उनकी भागीदारी के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उदाहरण के लिए, स्वामी चिदानंद सरस्वती के नेतृत्व में ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस (GIWA) ने सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता और उचित स्वच्छता तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए कई धर्मों को एक साथ लाने की पहल की है. यह देश में अपनी तरह की पहली पहल है. स्वच्छता मूल्य श्रृंखला में सुधार के अपने लक्ष्य के एक हिस्से के रूप में, रेकिट के सहयोग से GIWA ने नई पहल की है. GIWA ने स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को याद रखा है और उसके अनुरूप ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज की स्थापना की है. इस वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज की 2016 में अपनी स्थापना के बाद से यहां सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं आध्यात्मिक लीडर्स
कई आध्यात्मिक लीडर्स ने तीर्थयात्रियों से बार-बार कहा है कि वे जिन स्थानों पर प्रार्थना करने जाते हैं, वहां उसकी पवित्रता का ध्यान में रखें. आध्यात्मिक लीडर्स स्वच्छता और पवित्रता के संदेश को लोगों तक पहुंचाते रहे हैं. किस्से और कहानियों को साझा करते हुए वे अपने भक्तों, श्रद्धालुओं और अनुयायियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं. ऐसे ही सभी आध्यात्मिक लीडर्स अपनी-अपनी सभाओं में सुरक्षित स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश को फैलाने में मदद कर सकते हैं. वे सूचना, शिक्षा और संचार अभियान को जमीनी स्तर पर तेज करने में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
मिशन स्वच्छता और पानी: सभी के लिए स्वच्छ पानी और सुरक्षित स्वच्छता
सरकार ने अपने विभिन्न प्रमुख मिशनों के तहत जल संरक्षण और सुरक्षित स्वच्छता के संदेश को फैलाने के लिए देश के आध्यात्मिक नेताओं को शामिल किया है. कई आध्यात्मिक नेताओं ने अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी बेहतर स्वच्छता परिणामों की दिशा में जन आंदोलनों का नेतृत्व किया था. अब समय आ गया है कि स्थायी स्वच्छता परिणामों में सुधार के लिए धार्मिक नेताओं की भागीदारी बढ़ाई जाए. न्यूज18 और हार्पिक इंडिया की पहल मिशन स्वच्छता और पानी सभी के लिए स्वच्छ पानी और सुरक्षित स्वच्छता की उपलब्धता और उपयोग की वकालत करता है. आइए हम सब एक साथ आएं और स्थायी और समावेशी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मिशन स्वच्छता और पानी-मिल कर लें ये जिम्मेदारी के लिए हाथ मिलाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Mission Swachhta Aur PaaniFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:19 IST