Indian Railways: बांद्रा टर्मिनस पर ब्लॉक से रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों के समय में फेरबदल देखें लिस्ट

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान का समय बदला गया है. इसके अलावा ट्रेनों के ट्रर्मिनल स्‍टेशन में भी परिवर्तन किया जा रहा है. यह परिवर्तन बांद्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर ब्‍लॉक लेने के कारण किया जा रहा है

Indian Railways: बांद्रा टर्मिनस पर ब्लॉक से रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों के समय में फेरबदल देखें लिस्ट
जयदीप गुर्जर रतलाम. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्‍टेशन पर ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के टर्मिनल स्‍टेशन एवं समय में परिवर्तन किया गया है. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान का समय बदला गया है. इसके अलावा ट्रेनों के ट्रर्मिनल स्‍टेशन में भी परिवर्तन किया जा रहा है. यह परिवर्तन बांद्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर ब्‍लॉक लेने के कारण किया जा रहा है. यह रेलगाड़ियां होगी प्रभावित गाड़ी संख्‍या 12961 मुंबई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस, 20 नवंबबर, 2022 से मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली मुंबई सेंट्रल से अपने निर्धारित समय रात्रि 8.55 बजे ही चलेगी. इस ट्रेन का नवसारी से इंदौर तक आगमन/प्रस्‍थान समय में बदलाव किया गया है जिससे 12961 अवंतिका एक्‍सप्रेस वर्तमान निर्धारित समय 9.55 बजे से 50 मिनट पहले इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद में सुबह 3.53 बजे, मेघनगर सुबह 4.19 बजे, थांदला रोड सुबह 4.31 बजे, बामनिया सुबह 4.56 बजे, रतलाम सुबह 5.50 बजे, खाचरोद सुबह 6.19 बजे, नागदा 6.38 बजे, उज्‍जैन सुबह 7.30 बजे, देवास सुबह 8.10 बजे एवं इंदौर सुबह 9.05 बजे पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्‍सप्रेस, 19 नवंबर 2022 से इंदौर से प्रस्‍थान का वर्तमान समय शाम 5.00 बजे के स्‍थान पर शाम 5.35 बजे चलेगी. निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से ट्रेन चलेगी. रतलाम मंडल के देवास (शाम 6.01/6.03), उज्‍जैन (6.50/6.55), नागदा (7.48/7.50), खाचरोद ( रात्रि 8.00/8.02), रतलाम (8.30/8.35), बामनिया (9.13/9.14), थांदला रोड(9.36/9.37), मेघनगर (9.44/9.46) एवं दाहोद (10.11/10.13) होते हुए सुबह 06.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 22 नवंबर, 2022 से जयपुर से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान (20.10/20.20) एवं दाहोद (21.43/21.44) बजे होगा. गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस 19 नवंबर, 2022 से अमृतसर से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस के स्‍थान पर मुंबई सेंट्रल तक जाएगी. गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्‍सप्रेस 14.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. गाड़ी संख्‍या 12925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस, 21 नवंबर, 2022 से बांद्रा टर्मिनस के स्‍थान पर मुंबई सेंट्रल से चलेगी. गाड़ी संख्‍या 12925 मुबई सेंट्रल से 11.25 बजे चलेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian Railways, Mp news, Ratlam news, Train Time TableFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:16 IST