राहुल गांधी की यात्रा से पहले ऐसे मिठाई की दुकान तक पहुंचा लैटर बम सिलसिलेवार विस्फोट की धमकी

threat Letter : गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर पूर्व सीएम कमलनाथ खालसा कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहां उनका सम्मान किया गया था. एक कीर्तनकार ने इसका विरोध किया था. बस तब से कांग्रेस को लेकर चर्चा गर्म है. अब इस धमकी भरे पत्र ने खलबली मचा दी है. कांग्रेस ने यात्रा के दौरान सुरक्षा की मांग की है.

राहुल गांधी की यात्रा से पहले ऐसे मिठाई की दुकान तक पहुंचा लैटर बम सिलसिलेवार विस्फोट की धमकी
इंदौर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंचने से पहले मिले धमकी भर पत्र से सनसनी फैली हुई है. ये धमकी भरा खत इंदौर के टावर चौराहे पर गुजरात स्वीट्स पर पहुंचा था. खत में लिखा है- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर पहुंचने पर उस पर बम से हमला किया जाएगा. राहुल गांधी और कमलनाथ को जान से मरने की धमकी और इंदौर में सिलसिलेवार ब्लास्ट की धमकी दी गयी है. चिट्ठी पोस्टल डाक से गुरुवार को दुकान पर पहुंची थी. पत्र मिलने के बाद घबराए मिठाई दुकान मालिक ने लैटर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. चिट्ठी  के दूसरी तरफ रतलाम भाजपा विधायक चैतन कश्यप का नाम लिखा हुआ है, ताकि प्राप्तकर्ता और पुलिस को यह लगे की यह पत्र उन्हें रतलाम विधायक ने भेजा है. जबकि चेतन खुद लंबे समय से मुंबई में रहकर अपनी मां का इलाज करा रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डाक विभाग से भी पत्र देने वाली जानकारी ली जा रही है. आशंका है, कि ये खत किसी शरारती तत्व ने भेजा है. पहले भी भारता जोड़ो यात्रा पर हमले की आशंका जता चुके कांग्रेस नेताओं ने  पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पत्र में कई आपत्ति जनक बातें लिखी  हैं. इसकी जांच की जा रही है. खालसा कॉलेज में सम्मान के बाद से विरोध आपके शहर से (इंदौर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Congress MLA Tarun Bhanot बोले, 'राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की'। Bharat Jodo Yatra खाली पड़ी इमारत में मिला जला हुआ कंकाल : पास पड़ी थी पूजन सामग्री, तांत्रिक क्रिया का शक लव जिहाद : जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला - दो बालिग कर सकते हैं दूसरे धर्म में विवाह एमपी के सियासी दंगल में उतरा एक और दल, पूर्व आईएएस अफसर ने बनायी नयी पार्टी SECL Kusmunda Mines में ब्लास्टिंग लोगों के लिए बन रहा परेशानी का सबब, घरों में पड़ रही है दरारें Top Headlines: गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए '25 सेकेंड में ख़बर' | up24x7news.com MP CG डेयरी फार्मिंग पर संकट: बंद होने की कगार पर पहुंची कई डेयरियां, जानिए क्या है परेशानी? CM Shivraj ने बाघ बनी बच्चियों से बंधवाया रक्षा सुत्र, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा वायरल Mekhla Resort Murder: प्रेमिका के हत्यारे Abhijeet Patidar पर 10 हजार का इनाम घोषित | Latest News MP CG SuperFast 100 | MP Chhattisgarh News| Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें| 18 November 2022 मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद बीते दिनों इंदौर आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खालसा कॉलेज पहुंचे थे. वहाँ उन्होंने गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शिरकत की थी. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य कीर्तनकार ने ही मंच से जमकर विरोध किया था और इंदौर दोबारा न आने की घोषणा की थी. कीर्तनकार ने मंच से ही 1984 में हुए सिख दंगों का जिक्र किया था. उसी संदर्भ में कमलनाथ पर तीखी टिप्पणी की थी. राहुल गांधी की यात्रा पहले इसी खालसा परिसर में रुकने की तैयारी थी. उसके बाद इस स्थल को ठहरने के लिए निरस्त कर दिया गया था. 20 को एमपी आ रही है राहुल की यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. कुछ समय पहले ही इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी थी कि मध्यप्रदेश में इस यात्रा में प्रियंका गाँधी भी शामिल हो सकती हैं. महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही यात्रा लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके बाद यह दूसरे राज्य में प्रवेश करेगी. इस यात्रा से ठीक पहले मिले धमकी भरे पत्र ने खलबली मचा दी है, पुलिस के लिए अब यह पत्र भेजने वाले को जल्द गिरफ्तार करना और उसके मंसूबे जानना बेहद आवश्यक हो गया है. यात्रा को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करना भी अत्यंत आवश्यक हो गया है. तमाम पहलुओं पर जांच बहरहाल धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. डीसीपी स्तर के अफसर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस की टीम लगातार लगी हुई है. पुलिस पोस्ट ऑफिस समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:03 IST