Success Story: 12वीं पास कमलेश ने खड़ी की 5 करोड़ की कंपनी संगीत से बनाया करोड़ों का कारोबार
Success Story: 12वीं पास कमलेश ने खड़ी की 5 करोड़ की कंपनी संगीत से बनाया करोड़ों का कारोबार
Success Story: सीकर जिले के पुरां बड़ी गांव के रहने वाले कमलेश शर्मा ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इच्छाशक्ति और निरंतर मेहनत से असाधारण सफलता पाई जा सकती है. महज 12वीं पास कमलेश ने 25 वर्ष की उम्र में वाद्ययंत्र निर्माण का स्टार्टअप खड़ा किया, जिसकी वैल्यूएशन आज करीब 5 करोड़ रुपये है. 2021 में शुरू हुए इस ब्रांड के वाद्ययंत्र अब 18 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट हो रहे हैं. कमलेश न केवल एक सफल उद्यमी हैं, बल्कि 7 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर भी हैं. उनके बनाए वाद्ययंत्र ए.आर. रहमान तक उपयोग करते हैं. यह कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है.